फरार स्पा सेंटर संचालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी, देह व्यापार के खुलासे के बाद मची अफरातफरी
फरार स्पा सेंटर संचालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी, देह व्यापार के खुलासे के बाद मची अफरातफरी
कटनी। शहर के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बरगवां में संचालित स्पा सेंटरों में चल रहे देह व्यापार का खुलासा होने के बाद स्पा सेंटर संचालकों में हडक़म्प की स्थिति बनी रही। हैप्पी एवं ग्लैमर स्पा सेंटर के संचालकों के खिलाफ एफआईआर एवं एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन दोनों ही स्पा सेंटरों में तालाबंदी की कार्रवाई की है। कार्रवाई के साथ ही नगर निगम प्रशासन से इन दोनों ही सेंटरों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए कहा गया है। जबलपुर निवासी एक नाबालिग किशोरी से कटनी के दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद अब पुुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। पुलिस कार्रवाई में यह बात भी सामने आई की जबलपुर निवासी किशोरी को उसकी बड़ी मां ने कटनी के स्पा सेंटर को उसे बेचा था। जिसके बाद कटनी के दो स्पा सेंटर में उससे एक माह तक जबरन देह व्यापार करवाया गया।
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि हैप्पी एवं ग्लैमर स्पा सेंटर में देह व्यापार का मामला सामने आने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद हैप्पी और ग्लैमर स्पा सेंटर में ताला बंदी की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही इन दोनों ही स्पा सेंटरों के लाईसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन से कहा गया है। इसी के साथ ही अन्य स्पा सेंटरों की भी जांच कराई जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।