तहसीलदार के मना करने के बाद भी सरपंच अपनी दमंगई से लगवा रहा बाजार

0

चन्नौडी। बुढार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरिहा के ग्राम केसौरी के घोड्डवा नदी के पास साप्ताहिक बाज़ार सेमरिहा सरपंच के द्वारा दिन शनिवार को संचालित कराया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है, सरपंच सचिवों के इस समय इतने हौसले बुलन्द है कि उन्हें किसी भी तरह से भय नही है।अपने मन मुताबिक बाजार संचालित करवा रहे है।जबकि बाजार संचालित करवाने से पहले संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ती हैं,लेकिन यहाँ के सरपंच को कही से साप्ताहिक बजार लगाने की कोई अनुमति नही मिली।सरपंच के इस रवैया को देखते हुए ग्रामीण के लोगों ने कलेक्टर कमिश्नर साथ ही उपतहसील चन्नौडी में भी आवेदन दे के शिकायत की गई ,की जिस जगह बाजार सरपंच द्वारा लगवाया जा रहा है उस जगह हमारे गोड़ समाज का देवालय है जहाँ साल भर में बसंत पंचमी के दिन दो दिन का मेला लगता हैं, अगर साप्ताहिक बाजार लगेगा तो मेला और गोड़ समाज के (मरकामो)के देवालय का मतत्व नही रह जायेगा फिर भी सरपंच औऱ कुछ अन्य समाज के लोगों द्वारा गांवो में डिग्गी पीटाकर बाजार संचालित करा रहे हैं।
जब इस सम्बंध नायब तहसीलदार कनैयालाल टेकाम से बात की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों के द्वारा मुझे आवेदन दिया गया था।तो मैं उस जगह को जाकर निरिक्षण किया जो हाट बाजार योग नही है, क्योंकि बाजार का सारा कचड़ा नदी में जायगा जो नदी के पानी को दूषित करेगा साथ ही केसौरी और सेमरिहा के बीच मे सून शान जगह भी है जहाँ साप्ताहिक बाजार लगाना ठीक नही है, आप लोग कोई दूसरे जगह का चयन करिये,जहां लोगो को कोई असुविधा न हो लेकिन मेरे मना करने के बाद भी बाजार का संचालन सरपंच के द्वारा कराया जा रहा है तो ये गलत है,अगर किसी तरह की कोई घटना घटित होती हैं तो पूरी जवाबदारी सरपंच की होगी और कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed