ठंड के मौसम में भी रीठी में मचा पेयजल के लिए हा- हाकार, जिम्मेदारों के साथ जनप्रतिनिधि भी उदासीन बंद पड़ी नल-जल योजना, बूंद-बूंद पानी को भटक रहे रहवासी
ठंड के मौसम में भी रीठी में मचा पेयजल के लिए हा- हाकार, जिम्मेदारों के साथ जनप्रतिनिधि भी उदासीन
बंद पड़ी नल-जल योजना, बूंद-बूंद पानी को भटक रहे रहवासी
कटनी, रीठी।। इस कड़कड़ाती ठंड में जहां एक ओर लोगों के हाड़ कंप रहे तो वहीं दूसरी ओर कटनी जिले की रीठी जनपद मुख्यालय के रहवासी जिम्मेदारों की अनदेखी व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का दंश झेलने को मजबूर हैं। इस कड़कड़ाती ठंड के बीच लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए बूंद-बूंद पानी की व्यवस्था करने के लिए मजबूर हैं और मुख्यालय के अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस पेयजल की भीषण समस्या से बेखबर है।
बताया गया कि ग्राम पंचायत रीठी के सिंघैया मोहल्ला की नल-जल योजना योजना महीनों से बंद पड़ी है। वार्डों में लगे हैंडपंपों ने भी दम तोड़ दिया है। पीएचई विभाग की लापरवाही के चलते हैंडपंप पानी की जगह हवा उगल रहे हैं। लोगों ने बताया कि कुछ हैंडपंपों में पानी की कमी है तो कुछ हैंडपंपों के पाइप के साथ हैंडल तक गायब हैं। रहवासियों की प्यास बुझाने का एकमात्र साधन नल-जल योजना थी, जो पिछले कई दिनों बंद पड़ी है। जिसके चलते लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है, और ग्राम पंचायत उदासीन बनी हुई है। बताया गया कि रीठी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक एक, दो, तीन, चार, छ, पन्द्रह व सोलह में पेयजल का भीषण संकट है। रहवासी टेंकरों से खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। बावजूद इसके प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। ग्रामीणों ने सिंघैया स्थित नल-जल योजना को चालू कराने की मांग की है।