ग्रामीणों की समस्या के समाधान हेतु किए जाए हर संभव प्रयास , सांसद हिमान्द्री सिंह का संसदीय क्षेत्र बड़वारा आगमन पर अधिकारी कर्मचारियों को दिए निर्देश , बूथ विस्तार कार्यक्रम का लिया जायजा
ग्रामीणों की समस्या के समाधान हेतु किए जाए हर संभव प्रयास , सांसद हिमान्द्री सिंह का संसदीय क्षेत्र बड़वारा आगमन पर अधिकारी कर्मचारियों को दिए निर्देश , बूथ विस्तार कार्यक्रम का लिया जायजा
कटनी /बड़वारा॥ बड़वारा संसदीय क्षेत्र के सांसद हिमान्द्री सिंह ने रविवार को प्रखंड के बूथ विस्तार कार्यक्रम का लिया जायजा लेने के साथ-साथ गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई ग्रामीणों द्वारा उनके समक्ष रखी गई समस्याओं को समाधान कराने की बात सांसद हिमान्द्री सिंह ग्रामीणों से कही।ग्रामीणों के द्वारा बिजली की समस्या कों लेकर शिकायत की गई इस पर सांसद हिमान्द्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए बिजली विभाग के एई को दूरभाष पर तो जेई से मुलाकात कर समस्या के समाधान का प्रयास करने का भरोसा दिलाते हुए दो दिवस के अंदर समस्या का निराकरण कर अवगत कराने निर्देश दिया।
सांसद हिमान्द्री सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह 12 बजे तहसील बड़वारा बूथ विस्तार कार्यक्रम का जायजा लेने पहुँची। बड़वारा ग्राम पंचायत भवन में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनसमस्याओं को लेकर संबधित अधिकारियों कर्मचारियों को त्वरित काम करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए !
JE को दो दिन में बिजली समस्याओं के निराकरण कर अवगत कराने दिए निर्देश
ग्रामीणों से लगातार बिजली संबधित मिल रही शिकायतों से नाराज सांसद हिमान्द्री सिंह ने ऐई को फोन पर तो जेई को सामने बुलाकर दो दिन के अंदर समस्या का निराकरण कर अवगत कराने निर्देश दिया।
अगल-अलग ग्राम पंचायतों में पहुँच लोगो से सुनी समस्याएं
ग्राम पंचायत बड़वारा , परसेल , भजिया ,भुड़सा, पनसोखर में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के विषय मे जाना और उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं को अवगत कराकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं।
शासकीय योजनाओं को धरातल में उतारने दिए निर्देश
सांसद ने बड़वारा ग्राम पंचायत भवन में आए लोगों को भरोसा दिलाया कि आप सभी की ओर से जिन विकास कार्यों व समस्याओं को मेरे संज्ञान में लाया गया है, वे सभी पूरे किए जाएंगे। कई गांवों का भ्रमण कर लोगों से बातचीत की और सरकारी योजनाओं की हकीकत जानी। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। उनका लाभ पात्रों तक पहुंचाना संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व है। अगर किन्हीं कारणों से पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है तो मुझे अवगत कराएं। हर हाल में पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा।
इनकी रही उपस्थिति
सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ,मंडल अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र बहादुर सिंह जी, अनुराग गुप्ता ,हर्ष द्विवेदी , वीरभद्र दुबे, अजय सोनी, विनोद रजक, पुष्पेंद्र गोस्वामी, राघवेन्द्र गुप्ता, केतन गर्ग, राजेश सिंह महामंत्री, अशोक सोनी, महेंद्र जैसवाल, खेमचंद यादव, सचिन सिंह, राजेंद्र कोल, गजेन्द्र उपाधाय, गुड्डू साहू, भुवनेश्वर त्रिपाठी,। बबलू चौधरी, सौरभ सिंह, शुभम श्रीवश, विनय नागवंशी , राजाराम सेन, रेवा शर्मा, इंद्रजीत पटेल, अमित राय, विनोद राय, मुन्नू श्रीवाश सहित अन्य की उपस्थिति रही !