“हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग” निकली भव्य वाहन रैली, गूंजे देशभक्ति और स्वच्छता के स्वर,सभी ने अपने घर में तिरंगा लगाने का संकल्प और स्वच्छता की ली शपथ

“हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग” निकली भव्य वाहन रैली, गूंजे देशभक्ति और स्वच्छता के स्वर,सभी ने अपने घर में तिरंगा लगाने का संकल्प और स्वच्छता की ली शपथ
कटनी।। “हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति के उत्साह के साथ स्वच्छता का संदेश भी बुलंद हुआ। रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट कार्यालय से हुआ, जो माधवनगर गेट, बरगवां, मिशन चौक होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में संपन्न हुई। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल, महौपार श्रीमती प्रीति सुरी, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं डीएफओ गौरव शर्मा, जनप्रतिनिधि दीपक टंडन, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, राजस्व विभाग के अधिकारी- कर्मचारी, वन रक्षक और नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य तिरंगे के सम्मान और देशभक्ति का संदेश घर-घर पहुँचाना,नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना,राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सुदृढ़ करना। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने नारों और बैनरों के माध्यम से नगरवासियों से स्वच्छता को जीवनशैली में अपनाने और तिरंगे की शान को हर घर तक पहुँचाने की अपील की। सभी प्रतिभागी अपने-अपने दोपहिया वाहनों पर सवार थे। इस दौरान हाथों में लहराते तिरंगे झंडे और चेहरों पर देश के प्रति गर्व की झलक देखने को मिली।
यह आयोजन कटनी जिले के लिए प्रेरणा का प्रतीक है, जो यह संदेश देता है कि स्वच्छ भारत ही सशक्त भारत है, और हर घर में तिरंगा हमारी एकता का गौरव है।
तिरंगा बाईक रैली की वापसी के बाद विधायक मुड़वारा संदीप जयसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, जिला भाजपाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक और शासकीय तिलक कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पियूष अग्रवाल सहित अधिकारियों और प्रतिभागियों ने सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लिया।