सुरक्षा के बीच मतदान दलों को सामग्री के साथ ईव्हीएम और वीवीपीएटी का किया गया वितरण गंतव्य के लिए हुई रवानगी

सुरक्षा के बीच मतदान दलों को सामग्री के साथ ईव्हीएम और वीवीपीएटी का किया गया वितरण गंतव्य के लिए हुई रवानगी
कटनी।। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत शहडोल लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन में बडवारा विधानसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान हेतु को आज 18 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से कृषि उपज मंडी से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ ईव्हीएम और वीवीपीएटी का वितरण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद मतदान सामग्री वितरण कार्य की निगरानी और निरीक्षण के दौरान कृषि उपज मंडी परिसर में मौजूद रहे। मतदान सामग्री वितरण के लिए 23 काउंटर बनाए गए हैं, ताकि बिना किसी असुविधा के सामग्री वितरण किया जा सके। इन काउंटरों में 110 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
मतदानकर्मियों से की चर्चा दी शुभकामनाएँ
कृषि उपज मंडी परिसर में लोकसभा क्षेत्र शहडोल के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले के विधानसभा बड़वारा के मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री के वितरण के दौरान कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने यहाँ मतदानकर्मियों से चर्चा की और सफलता पूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने की अग्रिम शुभकामनाएँ दी।
बडवारा विधानसभा क्षेत्र में शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद चुनने के लिए मतदान 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत बड़वारा विधानसभा के लिए कृषि उपज मंडी परिसर पहरुआ में सुबह से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का अमला आवश्यक स्वास्थ्य किट के साथ सामग्री वितरण स्थल पर मौजूद है। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पेयजल और चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। साथ ही सुरक्षा बल मुस्तैद रहा। पूरी सुरक्षा के बीच मतदान दलों की गंतव्य के लिए रवानगी शुरू की गई है।.