उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में आयोजित हुआ ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम
उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में आयोजित हुआ ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम
कटनी – महात्मा गॉधीजी की दांडी मार्च के 75 वर्ष पूर्ण होनें पर षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में 12 एवं 13 मार्च को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम में शिक्षक पालक संघ की अध्यक्ष मंजूलता दुबे एंव अन्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजनोपरांत, भारत के अमर सपूतों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। ‘‘सन् 1857 से लेकर 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमर बलिदान’’ विषय पर विद्यालय में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा 12 वीं के छात्र संजय प्रजापति ने प्रथम, गीतांजली ठाकुर 9वीं-डी ने द्वितीय तथा शालिनी पटैल 9वीं-डी नें तृतीय स्थान अर्जित किया। उक्त कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य विभा श्रीवास्तव ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। प्रश्नमंच के माध्यम से छात्रों की अभिरुचि परीक्षण किया गया। प्रोजेक्टर पर भारत के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन पर फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिले के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों का भी उल्लेख कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा प्राप्त हुई।