गौवंशियों को दुर्घटना से सुरक्षित बचाने ब्रिज बिहारी सरकार की प्रेरणा से महापौर की अनुकरणीय पहल समाजसेवी के साथ मिलकर सींगों में लगायेगे रेडियम बैंडस
गौवंशियों को दुर्घटना से सुरक्षित बचाने ब्रिज बिहारी सरकार की प्रेरणा से महापौर की अनुकरणीय पहल
समाजसेवी के साथ मिलकर सींगों में लगायेगे रेडियम बैंडस
कटनी।। बारिश के मौसम में कीचड से सूखी जगह को तलाशते गौवंशी सडक पर एवं नेशनल हाईवे में विचरण करते है जिससे तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर जख्मी हो जाते है अधिकतर रात्रि में मवेशी दुर्घटना का शिकार हो रहे है। मवेशियों को दुर्घटना से सुरक्षित बचाने नगर निगम महापौर ने ब्रज बिहारी सरकार की प्रेरणा से पशुसेवा की अनुकरणीय पहल की है। महापौर के नेतृत्व में शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण बजाज पप्पू एवं उनकी टीम द्बारा 17 अगस्त को रात 7 बजे से 12 बजे तक नगरीय क्षेत्र एवं नेशनल हाईवे में एक हजार गौवंशियों के रेडियम बैंडस स्टीकर लगाये जायेगे, तत्पश्चात दूसरे चरण में दो हजार रेडियम बैंड लगाए जाएंगे। जिससे तेज रफ्तार वाहनों की रोशनी से चमकते रेडियम में चालक सतर्कता से मवेशियों को दुर्घटना से बचा सकता है।