जनपद पंचायत के बाथरूम में मिली आयरन की एक्सपायरी गोलियां

जनपद पंचायत के बाथरूम में मिली आयरन की एक्सपायरी गोलियां
शहडोल। जिले की बुढ़ार जनपद पंचायत कार्यालय परिसर के बाथरूम में भारी मात्रा में आयरन की एक्सपायरी गोलियां मिली हैं। सरकार की ओर से ये टेबलेट गर्भवती महिला और बच्चियों को फ्री में बांटने के लिए आई थी, लेकिन जरूरतमंदों तक यह दवा नहीं पहुंचीं और रखी-रखी एक्सपायर हो गईं। दरअसल, गर्भवती महिलाओं और बच्चियों के शरीर में आयरन की कमी न हो इसके लिए सरकार की तरफ से आयरन की टेबलेट फ्री में बांटी जाती है, लेकिन बुढ़ार ब्लाक में अधिकरियों की लापरवाही के चलते दवाई जरूरतमंदों तक पहुंचने के पहले ही एक्सपायरी हो गई और जनपद पंचायत बुढ़ार के बाथरूम में भारी तादात में पड़ी मिली है। मामला उजागर होने के बाद अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं। टैबलेट में मेन्युफैचरिंग तारीख 2014 लिखी हुई है और एक्सापायरी डेट 2016 तक थी, लेकिन इसका वितरण नहीं किया गया और अब इसे ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं जनपद पंचायत की सीईओ मुद्रिका सिंह पटेल इस मामले से स्वयं को अनजान बताते हुए कहा कि उनको इस बात की जानकारी नहीं है कि किसने-कब उनके परिसर में ये दवाइयां रखी है, ये उनके कार्यकाल की नहीं है।