जिस गुरू ने काबिल बनाया उस पर ही लगा दी झूठे आरोप

0
जिस गुरू ने काबिल बनाया उस पर ही लगा दी झूठे आरोप
अनियमितता करने वाली कराते की सहायक प्रशिक्षिका का खेल
अनूपपुर। जिले में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के गुर को खिनाने वाले एवं अनूपपुर में सबसे पहले कराते संघ की शुरूआत करने वाले मुख्य प्रशिक्षक डॉ. श्यामसुंदर वर्मा के हौसले और जज्बा ने आज पूरे जिले में कई शाखाओं और प्रशिक्षक के माध्यम से लोगों को कराते खिसा कर आत्मरक्षा को बढावा दिया है। सैकडों बच्चियां, युवा, नन्हे-मुन्हे इनके प्रशिक्षण स्थल से मैडल और ब्लैक बेल्ट जैसे ताकतों को जीत पाया है। लेकिन उन्ही की बिजुरी शाखा में सहायक प्रशिक्षिका के तौर पर कार्य करने वाली सेन्साई सावित्री श्रीवास के द्वारा उन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हे ही बदनाम करने में कोई कोर-कसर नही छोडी। उनके द्वारा बनाई गई संघ व संस्थान में प्रशिक्षण के उपरांत जो शुक्ल प्राप्त होता है, उनके हेरफेर के लिए व अदा न करने के फेर में मुख्य प्रशिक्षक पर ही कई तरह के आरोप लगाकर अपने आप को पाक-साफ बताने का प्रयास किया जा रहा है।
यह लिखी शिकायत में
जिला कराते संघ के सचिव/ मुख्य प्रशिक्षक/ गवरमेंट टे्रनर/ ब्लैक बेल्ट स्पेशलिस्ट/ सिंघान डॉ. श्यामसुंदर वर्मा व उनके समूह पर उनकी ही शाखा बिजुरी की सहायक प्रशिक्षिका सावित्री श्रीवास के द्वारा थाने में शिकायत देते हुए उन पर प्रमाणपत्रों की मूल प्रति रखने, चेक, ई-काता चैम्पियनशीप प्रमाण पत्र रखने व कैरियर को नुकसान पहुंचाने जैसे अनेक आरोप लगाये गये है। जबकि वास्तविकता यह है कि जब तक संस्थान की पूर्ण राशि जमा नही की जाती है तब तक प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज सुरक्षित संस्थान के पास रहता है, जैसे ही राशि जमा की जाती है, उन्हे पूर्ण प्रमाण पत्र मिल जाता है, लेकिन सावित्री के द्वारा राशि जमा होना बताया जा रहा है, जबकि संस्थान के द्वारा राशि अप्राप्त होना बताया जा रहा है।
अनियमितता के कारण हुई थी बाहर
खेल एवं युवा कल्याण विभाग से सम्बद्व एवं अनुदान प्राप्त, नेहरू केन्द्र खेल मंत्रालय भारत सकार द्वारा पंजीकृत, म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त जिला कराते संघ के सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक डॉ. श्याम सुंदर वर्मा के द्वारा बिजुरी शाखा के प्रशिक्षण केन्द्र में शुल्क राशि में अनियमितता के साथ दस्तावेजों को प्रस्तुत न करने व अन्य समस्याओं को देखते हुए सहायक प्रशिक्षिका सावित्री श्रीवास के नाम 01 नवंबर 2021 को पत्र जारी करते हुए उन्होने संचालित आत्मरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र को बंद करने के आदेश दिये थे। उसके बाद 6 नवंबर 2021 को पत्र के माध्यम से ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया थी, जिसका जवाब 7 दिवस के अंदर दिया जाना था, लेकिन उन्होने ऐसा नही किया।
नवंबर में ही लगे थे अनियमिता के आरोप
कराते संघ के मुख्य प्रशिक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को पत्र देते हुए उन्होने आत्मरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र उपशाखा बिजुरी में अनियमितता की जानकारी दी थी, उन्होने बताया था कि सहायक प्रशिक्षिका के द्वारा कुछ महीनों से अनियमितता की जा रही है और उन्हे सचेत भी किया गया किन्तु लगातार लापरवाही प्रशिक्षिका करती जा रही है, संघ की बैठक के दौरान उन्हे समझाईश भी दी गई थी, उसके बावजूद भी किसी भी तरह से सुधार नही हुआ, इसलिए उप संस्थान बिजुरी को निर्णय न हो की दशा में बंद करने का उल्लेख भी पत्र में किया गया था।
दिसंबर में लगा दी आरोप
आत्मरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र उपशाखा बिजुरी की प्रशिक्षिका सावित्री श्रीवास को अनियमिता व कार्य में लापरवाह पाये जाने पर मुख्य प्रशिक्षक डॉ. श्यामसुंदर वर्मा ने नवंबर 2021 में शाखा को बंद कर उन्हे संचालन से मना कर दिया था, जिसके बाद सावित्री ने उन पर तरह-तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिये, तांकि गबन की गई राशि अदा व अन्य गतिविधियों से बचा जा सके। सावित्री ने 11 दिसंबर 2021 को बिजुरी थाने में शिकायत करते हुए ब्लैक बेल्ट कराते एवं काई की मूल प्रमाण पत्र रखने, अनुभव प्रमाण पत्र रखने के साथ ही राशि संबंधित आरोप लगाकर अपने आप को बचाने और अपने ही गुरू को बदनाम करने का असफल प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed