चोर-चोर की झूठी पुकार से फैली अफरातफरी,भीड़ का न्याय नहीं निर्दोष पर हमला, अफवाह फैलाने वाले सलाखों के पीछे पुलिस ने दिखाया सख्ती का डंडा
चोर-चोर की झूठी पुकार से फैली अफरातफरी,भीड़ का न्याय नहीं निर्दोष पर हमला, अफवाह फैलाने वाले सलाखों के पीछे पुलिस ने दिखाया सख्ती का डंडा
कटनी।। थाना रंगनाथनगर क्षेत्र में एक युवक को चोर बताकर भीड़ द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया। घटना गत 11 सितंबर की शाम करीब 7 बजे की है, जब संदीप कोल उम्र 19 वर्ष, निवासी बावली टोला अपनी बहन के घर पाठक वार्ड से लौट रहा था। इस दौरान वंशस्वरूप वार्ड के कुछ असामाजिक तत्वों ने उस पर चोर होने की झूठी अफवाह फैला दी और मारपीट कर दी। अफवाह फैलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और क्षेत्र में अशांति का माहौल बनने लगा। मौके पर रंगनाथ नगर पुलिस पहुंची और जांच में यह साफ हुआ कि संदीप किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं था, बल्कि वह सिर्फ अपने घर लौट रहा था।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों रिंकू ठाकुर, अन्नू सोनखरे, अमित बर्मन और डब्बू सोनखरे को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि –अफवाहों पर भरोसा न करें। किसी भी संदिग्ध स्थिति या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। कटनी पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अफवाह पर भरोसा करना निर्दोष की जिंदगी को खतरे में डाल सकता है। नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे समाज में शांति बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति या संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।