नामचीन सटोरिये कर रहे वल्र्डकप में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार

नामचीन सटोरिये कर रहे वल्र्डकप में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार
पुलिस से छिपकर चला रहे मोबाइल और लोगों को लगा रहे लाखों के चपत
पूर्व में सट्टे पर कोतवाली पुलिस ने की थी कार्यवाही, फिर कार्यवाही की आश
अनैतिक गतिविधियों में कोतवाली पुलिस सदैव सजग रही है, लेकिन जिला मुख्यालय में कुछ नामचीन सटोरिये क्रिकेट वल्र्डकप में ऑनलाइन के जरिए सट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे है। पुलिस से छिपकर मोबाइल के माध्यम से अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले सिमरान उर्फ सैफ खान, राजा खान, संकल्प, लक्की और कोयलांचल में मशहूर जुआरी अतुल मिश्रा जैसे बुकी सैकडोंं लोगों को सट्टे खिलाकर करोडपति बनाने का सपना दिखा रहे है।
अनूपपुर। इन दिनों देश भर में क्रिकेट का खुमार सर चढक़र बोल रहा है। भारत में आयोजित हो रहे क्रिकेट वल्र्ड कप को देखते हुए पूरे देश में उत्साह का माहौल है। क्रिकेट की महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही अवैध काम करने वालों की भी चांदी हो गई है। क्रिकेट वल्र्ड कप के साथ ही ऑनलाइन सट्टे का कारोबार भी बढऩे लगा है। पुलिस की तमाम कोशिशें के बाद भी ऑनलाइन सट्टे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। विश्व कप मैचों के दौरान सट्टेबाजी की घटनाओं में तेजी देखने को मिल रही है। वही जिला मुख्यालय में सिमरान खान के द्वारा सतना में बैठे अपने मामू के माध्यम से छत्तीसगढ राज्य के भिलाई में बैठे सटोरिये दीपक शुक्ला, शिवम गिरी जैसे अनेको के खाते में सट्टे का पैसा ट्रांसफर किया गया है, जांच के बाद इनकी पूरी जानकारी एकत्रित कर बडी सिंडीकेट का खुलासा किसा जा सकता है।

कोतवाली पुलिस ने की थी कार्यवाही
बीते दो महीने पूर्व क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया था। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था। आरोपी के पास से पुलिस ने नकदी और मोबाइल भी जब्त किया था। जानकारी के अनुसार विश्व कप के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा अपने घर या कही अन्य जगहों से मोबाइल के माध्यम से लगाने का काम किया जाता है। सट्टा लगाने के लिए एक व्यक्ति से आईडी पासवर्ड लेते है। दोनों के बीच एक मोबाइल नम्बर से वॉट्सऐप के ‘वॉइस कॉल’ के जरिये बातचीत होती है, विश्व कप मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह बड़े संगठित तरीके से चलाया जा रहा है, जिसके तार अन्य जिले व अन्य राज्यों से से जुडे हुए है।
विश्वकप में ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल
जिला मुख्यालय में मस्जिद मोहल्ला, बस स्टैण्ड सहित राजनगर, बिजुरी, मनेन्द्रगढ तक इसके तार जुडे हुए है। कुछ सटोरिए तो दुकान के माध्यम से सट्टे का कारोबार संचालित कर रहै, पुलिस से बचने के लिए मोबाइल नंबर छिपाने व अन्य नये नंबर का उपयोग कर कारोबार को संचालित किया जा रहा है। प्रबुद्वजनों ने कोतवाली पुलिस से अनुरोध किया है एक बार पुन: इन सटोरियों तक पहुंचे और कार्यवाही करते हुए नवजवानों को इस अनैतिक गविधियों से बाहर निकालने का प्रयास करें।
छत्तीसगढ पुलिस ने की थी कार्यवाही
कोयलांचल क्षेत्र में वर्षो से सट्टे और जुए का अवैध कारोबार संचालित करने वाला
मशहूर जुआरी अतुल मिश्रा पर हाल में छत्तीसगढ के कोरिया जिले की बैकुण्ठपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की थी। जमानत पर आने के बाद एक बार फिर भालूमाडा थाना और कोतमा थाना अंतर्गत जुए का फड संचालित करने लगा है, बार-बार कोयलांचल पुलिस पर आरोप लगते रहे है, लेकिन अतुल पर फड पर एक भी बार कार्यवाही नही कर पाई वही छत्तीसगढ पुलिस भालूमाडा थाना अंतर्गत संचालित अतुल के जुए के फड से उसे गिरफ्तार कर ले गई और कार्यवाही कर दी। कुल मिलाकर भालूमाडा और कोतमा थाने की पुलिस जुआरी अतुल मिश्रा के आगे नतमश्तक हो चुकी है।
इनका कहना है
हमारी टीम लगातार निगरानी रखती है, पूर्व में हमने कई कार्यवाहियां की है, एक बार फिर टीम को भेजकर कार्यवाही के निर्देश देता हूं। थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों को नही होने दिया जायेगा।
अमर वर्मा, प्रभारी
कोतवाली अनूपपुर