किसानों को तीन माह बाद भी मेहनत की कमाई का इंतजार

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – धान की सरकारी खरीदी में किसानों की मुश्किलें ऐसी बढ़ी की मेहनत की कमाई बेचने के तीन माह बाद भी भुगतान का इंतजार करना पड रहा है। जिलेभर में 330 किसानों को 9 करोड़ 80 लाख रुपए का भुगतान अब तक प्राप्त नहीं हुआ। किसानों की समस्या दूर करने के लिए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने 5 मार्च को बैठक बुलाकर बकाया भुगतान 13 मार्च तक करवाने का आश्वासन दिया था।
इसके बाद भी 13 मार्च तक 12 सौ किसानों को 25.67 करोड़ रुपए का भुगतान अब तक नहीं हो पाया था। इस मामले में कमिश्नर द्वारा जल्द भुगतान के निर्देश दिए जाने के बाद भी गति नहीं बढ़ी।
एनसीसीएफ की लापरवाही
जिले में पहली बार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का काम एनसीसीएफ को सौंपा गया था। किसानों ने बताया कि धान खरीदी में पहले दिन से एनसीसीएफ की लापरवाही का खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ा। बताया जा रहा है कि जिन समितियों ने धान का परिवहन किया उनका भी भुगतान लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक बकाया है। इसी प्रकार परिवहनकर्ताओं को भी भुगतान में लापरवाही बरती जा रही है।
डॉ. केदार सिंह कलेक्टर
किसानों की धान के भुगतान संबंधी लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश आपूर्ति नियंत्रक को दिए हैं।