किसानों को उर्वरक की कमी नहीं आने दी जाए – मंत्री श्री पटेल
राकेश सिंह
अनूपपुर । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने गृह ग्राम वारंगा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरे प्रदेश के कृषि उप संचालकों से बोनी की स्थिति पर चर्चा की। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों को किसी कीमत पर भी उर्वरक की कमी नहीं आने दी जाए। उन्होंने संचालक कृषि श्री संजीव सिंह को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने सभी कृषि उप संचालकों को निर्देशित किया कि खाद बीज और उर्वरक की गुणवत्ता को जांचने के लिए निरंतर कार्यवाही की जाए। प्रयोगशालाओं में उनका परीक्षण कराया जाए और जो दोषी हैं उन्हें दंडित करने में बिल्कुल भी संकोच न करें। श्री पटेल ने कहा कि किसानों को उत्तम गुणवत्ता का खाद बीज मिलना ही चाहिए। इसमें दुकानदारों की गड़बड़ी, कालाबाजारी अवैध भंडारण इत्यादि पाई जाती हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।