किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अल्प प्रवास पर , कटनी के किसानों ने गर्म जोशी के साथ किया स्वागत , मीडिया से हुए रुबरु
किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अल्प प्रवास पर , कटनी के किसानों ने गर्म जोशी के साथ किया स्वागत , मीडिया से हुए रुबरु
कटनी ॥ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अल्प प्रवास पर कटनी पहुँचे जहां पर कटनी के किसानों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया किसान नेता ने मीडिया से रु ब रु होकर अपने किसान आंदोलन के विषय पर बात कही की जो तीन बिल बने है उसकी वापसी हो और किसानों से कहा कि अपने जिले के हैडक़वाटर को दिल्ली का धरना समझे और वही अपनी फसलों को बेचे वो अपना समर्थन जहां है वही से दे सकते है जब तक ये तीन बिल बदले नही जाएंगे तब तक किसान को लाभ नही मिलेगा ! टिकैत ने कहा किसान चुनांव से दूर है राजनीतिक पार्टी से देश का भला होने वाला नही है देश मे आंदोलन होगा तब ही किसान नोजवान और सब बचेंगे नही तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा पूरे देश मे कम्पनी का राज हो जाएगा सभी विचारधारा के लोग किसानों के साथ है देश मे भूख पर व्यापार ना हो इस विचारधारा पर काम किया जा रहा है जब तक कानून वापसी नही होगा तब तक किसान बैठा रहेगा । वही मेघालय के राज्यपाल ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है इस बात पर राकेश टिकैत ने कहा कि पद पर वो है तो उनको ऐसा नही बोलना चाहिये नही तो उनको दिक्कत हो जाएगी वही मोदी सरकार को कम्पनी की सरकार बोला वही दोबारा कोरोना फैलने की बात पर उन्होंने कहा हमारे आंदोलन में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा वही सरकार को जेल में भी सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था करना पड़ेगी।