बिना जानकारी के करोड़ों रूपये की एफ. डी. तोड़ दी गई वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा दर्ज कराई गईं लिखित आपत्ति पत्र
बिना जानकारी के करोड़ों रूपये की एफ. डी. तोड़ दी गई
वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट मौसूफ बिट्टू द्वारा दर्ज कराई गईं लिखित आपत्ति पत्र
कटनी।। नगर पालिक निगम कटनी मध्य प्रदेश का परिषद का सामान्य सम्मिलन परिषद बजट बैठक जैसे ही शुरू हुई तत्काल वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष एड. मौसूफ बिट्टू द्वारा लिखित पत्र आपत्ति दर्ज करते हुए
व्यक्त किया की नियम 17 के तहत कोई भी सवाल जवाब आज सदन पटल पर नहीं आये हैं,, और साथ ही अन्य सवालों की तीखी झड़ी लगा दी गई और हर मुद्दे पर सत्ता पक्ष को जोरदार तरीके से घेरना शुरु कर दिया,आगे कार्यवाही के दौरान यह पूछा गया की निगम कोष की जमा राशि एफ.डी.अपने खर्चोँ के लिए तोड़ दी गई क्या? जिस पर उपायुक्त पवन अहिरवार अपनी सीट से खड़े हुए और सदन को बताया की हाँ यह बात सही है की करोड़ों रुपयों की एफ. डी. तोड़ दी गई है जिस पर श्री बिट्टू द्वारा जोरदार तरीके से इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिससे महापौर श्रीमती प्रीती सूरी सहमत हुईं और निगम अध्यक्ष से इसकी जाँच की मांग तक कर डाली जिस पर बिट्टू द्वारा धन्यवाद दिया गया..
फायर फाइटर्स का बीमा कराया जाना चाहिए – श्री बिट्टू द्वारा जोरदारी से मांग की गई की फायर ब्रिगेड के फायर फाइटर्स का बीमा किया जाना अतिआवश्यक है ये लोग जान की बाजी लगाके आग बुझाते हैं लेकिन इनकी जान की कोई कीमत ही नहीं है इनका बीमा नहीं किया जाता है,,
मोबाइल -सिम पार्षदों को समय से वितरित होना चाहिए था जो की 2 साल से आज दिनांक तक वितरित नहीं किये जा रहे हैं जिसे शीघ्र वितरण किया जाना चाहिए ऐसी मांग की गई..
शासकीय भवानों के निर्माण के लिए भी अनुमति की आवश्यकता होगी :- शासन द्वारा निर्धारित माप दंडो के अनुरूप ही अब निर्माण कार्य हों ऐसा पत्र मध्य प्रदेश शासन के माध्यम से प्राप्त हुआ है जिस पर अब ध्यान देने की सख्त आवश्यकता है कि जितने भी शासकीय निर्माण कार्य हो रहे हैं वह नियमों हो रहे हैं कि नहीं जिसके पश्चात बजट पर चर्चा की गई बजट में जो उचित विषय थे उन्हें बढ़ाये जाने की मांग की गई और जो अनुचित विषय थे उन्हें कटौती करने की मांग की गई।।