बरही में बेख़ौफ़ चोर , एक पखवाड़े में दर्जनभर चोरी की वारदात बरही थाना से चंद कदमो की दूरी पर मोबाइल दुकानों में छ्प्पर फाड़ चोरी, आर्थिक मंदी के बीच चोरो ने उड़ाए होश

0

बरही में बेख़ौफ़ चोर , एक पखवाड़े में दर्जनभर चोरी की वारदात

बरही थाना से चंद कदमो की दूरी पर मोबाइल दुकानों में छ्प्पर फाड़ चोरी, आर्थिक मंदी के बीच चोरो ने उड़ाए होश

कटनी। बरही में लगातार सिलसिलेवार हो रही चोरियों के पीछे चोर इतने सक्रिय है, चोरों कों  पकड़ने में बरही की संवेदनशील पुलिस के हाथ-पांव फूल रहे है। शुक्रवार-गुरुवार की दरमियानी रात बरही थाना के चंद कदमो की दूरी पर स्थित ओपी मोबाइल शॉप एवं बॉम्बे मोबाइल रेडियो सेंटर में अज्ञात चोरों ने दुकानो की छप्पर उखाड़ कर चोरी की बेख़ौफ़ वारदात को अंजाम दिया है। चोर दर्जनों मोबाइल सहित अन्य सामग्री ले गए। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची बरही पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए पड़ताल प्रारम्भ कर चोरो की तलाश में जुट गई है।

चोरो में नही पुलिस का डर, भय

एक पखवाड़े के अंदर आधा दर्जन से अधिक चोरी की सनसनीखेज वारदात बरही नगर में हो चुकी है। बरही के खितौली व डोली मार्ग में खड़े हाइवा वाहनों से डीजल की चोरी, निर्माणाधीन स्टाफ डैम से सीमेंट, सरिया, ग्राइंडर चोरी, बाजार से बाइक पार, कपड़ा दुकान से नगदी, कपड़े सहित ग्राइंडर, कटर मशीन चोरी, खितौली रोड में सुखनंदी वर्मन के घर चोरी का प्रयास असफल हुआ तो एटीएम गार्ड पर हमला कर भागे चोर, बीती रात हीरापुर से 3 भैसों की चोरी के बाद बीती रात विजयराघवगढ़ रोड स्थित सुने मकान में धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और अब मोबाइल दुकानो ने निशाना बना दिया।

पुलिस को खुला चैलेंज

लगातार हो रही चोरी की इन वारदातों के बाद आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है, जिससे चोर बेख़ौफ़ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए बरही पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे है कि तुम यूँ ही सोते रहो, हम जाग-जागकर वारदात को अंजाम देते रहेंगे। वैसे भी आर्थिक मंदी के इस दौर में व्यापार-व्यवसाय चौपट है, आमजन परेशान है और चोरी की वारदातों से लोगो की नींद हराम हो गई है। जिनके कंधों में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, वे आखिर क्या कर रहे है, ऐसे सवाल उठना तो लाजमी है। बरही में इन दिनों कोई सुरक्षित नही है, चारो ओर अवैध शराब, गांजा की खुली बिक्री होने, जुआ के अड्डे गुलजार होने, खनिज का अवैध उत्खनन होने से यहां खुलेआम कानून का उल्लघन होने से सब कुछ बेलगाम है, तो वही चोरी की सिलसिलेवार वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न-चिन्ह लगा दिया है। इन आपराधिक गतिविधियों में लगाम कौन लगाएगा, कब लगेगी, या लोग खुद को यूं ही असुरक्षित समझते रहेंगे। हालांकि बरही पुलिस ने हाल ही में चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ 3 किशोर चोरो को बरही के मेला से पकड़ा था, जिन्हें जेल भेजा जा चुका है, लेकिन बरही में अब तक हुई एक भी चोरी का फर्दाफास नही हो पाया है, जिससे लोगो मे खासा आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed