कटनी में ठंड से जंग: सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली राहत, मानवीय संवेदना की मिसाल बनी मिशन राहत
कटनी में ठंड से जंग: सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली राहत, मानवीय संवेदना की मिसाल बनी मिशन राहत
कटनी।। बढ़ती ठंड के बीच मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी (रजि.), कटनी द्वारा संचालित सेवा अभियान “मिशन राहत: ठंड से जंग, कटनी के संग” के अंतर्गत रविवार को गरम कपड़े वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह सेवा कार्यक्रम देवरा खुर्द गाँव, जुहला–जुहली गाँव के आगे में आयोजित किया गया, जहां कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब, जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर सहायता वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 300 से 400 लोगों को कंबल, शॉल, स्वेटर सहित अन्य आवश्यक शीतकालीन वस्तुएं वितरित की गईं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों का भी ध्यान रखा गया। उन्हें गरम कपड़ों के साथ-साथ चिप्स, मिठाई एवं अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की गई, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ नजर आया।
इस मानवीय सेवा अभियान के प्रभारी गौरव नागवानी रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन का कुशलतापूर्वक संचालन किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर दीपक सोनी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संस्था के अध्यक्ष टीनू सचदेवा ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी सदस्यों, सहयोगकर्ताओं एवं समाजसेवियों का आभार जताते हुए कहा कि कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक, सेवा एवं जनकल्याणकारी कार्य निरंतर करती रहेगी, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिलती रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा, उपाध्यक्ष शंकर साधवानी सहित संस्था के सभी पदाधिकारी, समिति सदस्य, सहयोगी संस्थाओं के सदस्य एवं महिला शक्ति की सक्रिय सहभागिता रही। यह सेवा अभियान न केवल ठंड से राहत का माध्यम बना, बल्कि समाज में आपसी सहयोग, मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करता नजर