फायलेरिया उन्मूलन एम.डी.ए/आई.डी.ए 2024 के तहत 10 से 23 फ़रवरी तक आयोजित होगा फायलेरिया मुक्त बनाने कार्यक्रम
फायलेरिया उन्मूलन एम.डी.ए/आई.डी.ए 2024 के तहत 10 से 23 फ़रवरी तक आयोजित होगा फायलेरिया मुक्त बनाने कार्यक्रम
कटनी !! कार्यालय-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कटनी द्वारा राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस एम.डी.ए. 10 से 23 फरवरी 2024 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कटनी के सभा गृह में प्रेस वार्ता का आयोजन कर फायलेरिया उन्मूलन कार्यकम एम.डी.ए/आई.डी.ए की जानकरी प्रदान की गई जिसमे प्रमुख वक्ता राज्य स्तरीय सालहकार (स्टेट कंस्टेसन ) भोपाल के पवन मेहरा एवं जिला मलेरिया अधिकारी शालिनी नामदेव एवं मुख्य जिला एवं स्वास्थ अधिकारी राजेश आठिया की उपस्थिति रही! मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश अठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जन जन का है एक ही नारा, फाइलेरिया (हाथीपॉव) मुक्त हो कटनी हमारा कार्यक्रम का आयोजन 10 से 23 फ़रवरी तक आयोजित किया जाना है! वही राज्य स्तरीय सालहकार (स्टेट कंस्टेसन ) भोपाल के पवन मेहरा एवं जिला मलेरिया अधिकारी शालिनी नामदेव ने जानकारी में बताया कि इस वर्ष तीन औषधि पद्धति अपनाकर फाइलेरिया का उन्मूलन कराना शासन का उद्देश्य है। जिसमें डी.ई.सी, एलबेन्डाजोल व आयवरमेक्टिन की गोली का सेवन घर-घर जाकर दवा सेवक अपने समक्ष करायेगे। 10 से 13 फरवरी 2024 को बूथ लेवल पर सभी शासकीय व अशासकीय शालाओ, कालेज, व कार्यालयों में दवा का सेवन कराया जावेगा। 14 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक दवा सेवक घर-घर जाकर दवा का सेवन करायेगे। 20 से 23 फरवरी मॉपअप दिवस में छूटे हुये लोगो को दवा का सेवन कराया जावेगा। यह दवा 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चो, गर्भवती महिला व अति गंभीर रोगियों को दवाई का सेवन नही कराना है। फाइलेरिया से बचाव का एक मात्र सरल उपाय दवा सेवक आशा, आगनबाडी, कार्यकर्ता व सहायिका, स्वयं सेवी के सामने डी.ई.सी., एल्बेन्डाजोल व आयवरमेक्टिन की गोली का सेवन उम्र के अनुसार कर हाथीपॉव मुक्त कटनी बनाने में सहयोग करे। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष एम.डी.ए. 2024 कार्यकम कटनी शहर को छोडकर समस्त विकासखण्डो में किया जावेगा। जिसमें लक्षित जनसंख्या 1237096 है। एम.डी.ए कार्यकम में 4122 दवा सेवक व 410 सुपरवाईजर कार्य करेगे।