स्वर्गीय दलबीर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल

शहडोल। जिले के जमुनिहा, केशवाही पर चल रहे पंचायत प्रीमियर लीग सीजन वन का अंतिम व फाइनल मैच 4 मार्च गुरुवार को खेला जाना है। आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ,जनपद पंचायत बुढ़ा ने बताया कि केशवाही क्षेत्र के ग्रामीणों युवाओं के प्रतिभाओं को उत्सर्जित करने के दृष्टिकोण से जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के टीमों को बुलाया गया था, जिसमें क्षेत्र के नए नए युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और खेल के प्रति भावनाओं को व्यक्त कर यह बता दिया कि अगर उन्हें खेलकूद की अच्छी व्यवस्था दी जाए, तो वह भी जिले के लिए नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 22 फरवरी को भव्य शुभारंभ करते हुए दलबीर सिंह स्मृति टूर्नामेंट का आयोजन प्रारंभ किया गया था जिस पर अब 4 मार्च को फाइनल होना है। जिसमें आयोजन समिति के संयोजक मंडल के श्रीमती सावित्री सिंह सरपंच ग्राम पंचायत जमुनिया, दिनेश साहू मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल केशवाही, इंद्र कुमार सिंह, विनोद तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, हर्ष प्रताप सिंह, सुभाष चतुर्वेदी, मयंक सिंह, मनोज गौतम, सिया शरण यादव आदि लोगों क्षेत्र के लोगों को उपस्थित रहकर खिलाडिय़ों को उत्साहित करने की अपील की है, जिससे आने वाले वर्षों में सब के सहयोग से और अच्छा टूर्नामेंट करा सके।