पुलिस लाईन झिंझरी में आयोजित हुई गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की फाईनल रिहर्सल,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने ली परेड की सलामी,कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, आवश्यक व्यवस्थाओं के दिये निर्देश
पुलिस लाईन झिंझरी में आयोजित हुई गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की फाईनल रिहर्सल,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने ली परेड की सलामी,कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, आवश्यक व्यवस्थाओं के दिये निर्देश
कटनी ॥ गणतंत्र दिवस पर होने वाली वाली परेड की पुलिस लाईन झिंझरी के मैदान में अंतिम रिहर्सल हुई। फाइनल रिहर्सल में पुलिस जवानों ने गजब का अनुशासन दिखाया। जवानों ने तिरंगे को हवाई फायरिंग कर सलामी दी। पुलिस लाइन में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने मुख्य अतिथि की भूमिका में परेड की सलामी ली और परिचय प्राप्त किया। गणतंत्र दिवस की पूरी तैयारी हो चुकी है।कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए शहर के सरकारी एवं ऐतिहासिक भवनों को रंगीन लाइटों से संजाया गया है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मुख्य समारोह को गरिमामय ढंग से आयोजित करने के लिये विभिन्न अधिकारियों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी हैं। परेड में पुलिस लाइन, जिला पुलिस बल और होमगार्ड की टुकड़ियां शामिल रहीं। रक्षित निरीक्षक की अगुवाई में फाइनल रिहर्सल में पुलिस कर्मियों ने अपनी तैयारियों को प्रदर्शित किया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इस अवसर पर आकर्षक विभागीय झांकिया भी निकलेंगीं। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस बार मुख्य समारोह में स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे।