फाइनेंस कंपनी कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, जीआरपी की लापरवाही से शव तीन घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा मानवीयता को शर्मसार करती रही पुलिस की उदासीनता, मृतक के ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेनें

0

फाइनेंस कंपनी कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, जीआरपी की लापरवाही से शव तीन घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा
मानवीयता को शर्मसार करती रही पुलिस की उदासीनता, मृतक के ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेनें
कटनी। शहर के माधव नगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने न केवल एक युवा की जान ले ली, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए। फाइनेंस कंपनी में कार्यरत 30 वर्षीय आयुष परोहा ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब आयुष परोहा, जो माधव नगर गेट स्थित चोला फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था, ऑफिस से फील्ड पर जाने के लिए निकला। लेकिन कुछ ही देर बाद माधव नगर रेलवे स्टेशन पर उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और मृतक के सहकर्मियों ने जीआरपी (रेलवे पुलिस) को बार-बार सूचना दी, लेकिन लगभग साढ़े तीन घंटे तक कोई भी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। शाम 6 बजे के बाद जाकर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और तब कहीं जाकर शव को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान मृतक का शव रेलवे ट्रैक पर ही क्षत-विक्षत हालत में पड़ा रहा, और लगभग 10 ट्रेनें उसके ऊपर से गुजरती रहीं, जिससे दृश्य और भी भयावह हो गया। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने जीआरपी की इस असंवेदनशीलता और लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि यदि पुलिस समय पर पहुंच जाती तो शव की दुर्दशा रोकी जा सकती थी और मृतक के परिजनों को इस पीड़ा से बचाया जा सकता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed