राघव रीजेंसी होटल स्थित वाटरपार्क में बच्चे की डूबने से मौत का मामलें मे वाटरपार्क ठेकेदार पर दर्ज हुई एफआइआर

0

राघव रीजेंसी होटल स्थित वाटरपार्क में बच्चे की डूबने से मौत का मामलें मे वाटरपार्क ठेकेदार पर दर्ज हुई एफआइआर


कटनी ॥ राघव रीजेंसी होटल स्थित वॉटरपार्क में नहाने के दौरान 7 वर्षीय अथर्व गुप्ता की मौत होने के मामले में एनकेजे पुलिस ने वाटरपार्क का संचालन अनुबंध के अनुसार करने वाले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एनकेजे पुलिस ने बताया कि होटल संचालक सोमेश माहेश्वरी ने दस्तावेज प्रस्तुत कर बताया है कि उसने 1 अप्रेल 2023 से अतुल सिंह निवासी धपई थाना माधवनगर को वाटरपार्क किराये पर संचालन के लिए दिया था। पुलिस ने बताया कि वाटरपार्क में संचालक द्वारा शासन के मापदंड अनुसार कर्मचारियों को देखभाल के लिए नहीं रखा गया। वाटरपार्क में सेफ्टी रॉड, एंगल नहीं लगाए गए। सुरक्षा संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था व प्रशिक्षित तैराक नहीं होने से मृतक अथर्व बच्चों वाले स्वीमिंग पूल से बड़े लोगों के लिए बने गहरे स्वीमिंग पूल में चला गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वाटरपार्क संचालक की लापरवाही पाए जाने पर धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी अनुसार नीलू पति अर्पित गुप्ता निवासी टीकमगढ़ अपनी ससुराल से शहर के इंद्राज्योति कॉलोनी स्थिति मायके गर्मी की छुट्टियों में आई थीं। 2 जून की दोपहर नीलू अपने 7 वर्षीय बेटे अथर्व गुप्ता व बहन अनामिका गुप्ता (22) के साथ एनकेजे थाना क्षेत्र के राघव रीजेंसी होटल स्थित वॉटरपार्क गई थीं जहां बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *