सीमेंट भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,ट्रक का केबिन में जलकर हुआ खाक

0

सीमेंट भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,ट्रक का केबिन में जलकर हुआ खाक
कटनी।। कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टेण्ड मे मुख्य मार्ग के समीप सीमेंट से भरे खड़े ट्रक में शार्ट सर्किट से गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गईं। ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक के बाहर आ गए । घटना की जानकारी मिलने के बाद यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से खाक हों चूका था।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड चौकी के पास बने यातायात पॉइंट से थाना प्रभारी यातायात को सूचना दी गई की सीमेंट से भरे एक खड़े ट्रक क्रमांक MP-19-HA-4972 मे शार्ट सर्किट से आग लगना बताया गया। ट्रक के अंदर से आग की लपटें निकल रही थी। घटना की सूचना तत्काल दमकल दल व पुलिस को दी। घटनास्थल पहुंचे दमकल वाहन ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस स्थान पर खड़े ट्रक में आग लगी इसके बाजू में आवागमन व सड़कों पर यातायात पूरी तरह से चालू रहा, ट्रक के अचानक आगे बढ़ने के कारण क्षेत्र मे अफरा-तफरी मच गई.जिस समय ट्रक में आग लगी ट्रक ड्रायवर व कंडक्टर ट्रक के अंदर मौजूद नहीं था वरना गंभीर घटना घटित हो सकती थी। घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। घटना में ट्रक के अंदर का हिस्सा पूरी तरह आग से जल कर खाक हो गया। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
यातायात पुलिस की सूझबूझ से कोई हानि नहीं हुई हैं। चालक के अनुसार उक्त आगजनी में ट्रक के केबिन में रखा कुछ सामान व कागजात सहित काफी सामान भी जल गया।
पन्ना नाका प्वाइंट ड्यूटी में उपस्थित यातायात पुलिस सैनिक सुरेश तिवारी ,थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय सहित अतिरिक्त यातायात पुलिस बल द्वारा मौके पर यातायात का सुचारू रूप से संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed