अज्ञात कारणों से लगी विद्यालय के बाजू में स्थित टेंट हाउस में आग

(अनिल तिवारी)
शहडोल मुख्यालय के दरभंगा चौक के समीप स्थित प्रियदर्शनी विद्यालय के ठीक बाजू में स्थित वर्मा टेंट हाउस में अभी से कुछ देर पहले आग लगने की खबर है, आंग के भयानक रूप को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, वहीं नगर पालिका के दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है।
थोड़ी देर पहले ही मिनी दमकल मौके पर पहुंचा है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, आग किन कारणों से लगी अभी यह अज्ञात है, स्थानीय जन आग को बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं।