खाद्य सुरक्षा दल ने माधवनगर स्थित रोहित स्वीट एवं बेकरी का किया निरीक्षण प्रतिष्ठान में नहीं मिली साफ-सफाई.अधिनियम की धारा 32 के तहत दिया नोटिस
खाद्य सुरक्षा दल ने माधवनगर स्थित रोहित स्वीट एवं बेकरी का किया निरीक्षण प्रतिष्ठान में नहीं मिली साफ-सफाई.अधिनियम की धारा 32 के तहत दिया नोटिस
कटनी। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत वर्षा ऋतु के दृष्टिगत खाद्य ,पेय पदार्थों में स्वच्छता एवं गुणवत्ता संबंधी जांच हेतु एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार एस बी सिंह की उपस्थिति में माधव नगर स्थित रोहित स्वीट एवं बेकरी में निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल में नियमानुसार साफ-सफाई नही पाई गई। इस हेतु अधिनियम की धारा 32 के तहत नोटिस दिया जा रहा है। मौके पर फैक्ट्री में निर्माण किए जा रहे पाव ब्रेड, खारा मीठा, क्रीम रोल एवं बेकरी में उपयोग किए जाने वाली क्रीम का नमूना मानक स्तर की जांच हेतु लिया गया जो राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कारवाई की जावेगी । सूचना सुधार नोटिस का नियमानुसार 14 दिवस में पालन नहीं करने पर लाइसेंस सस्पेंड की कारवाई की जाएगी।