एक वर्ष से लगभग 10 परिवारों के लोग बिजली की समस्या से थे हलकान, खबर मिलते ही कलेक्टर ने लिया संज्ञान, 12 घंटे के अंदर दुरुस्त करा दी गई टूटी मैन लाईन
एक वर्ष से लगभग 10 परिवारों के लोग बिजली की समस्या से थे हलकान, खबर मिलते ही कलेक्टर ने लिया संज्ञान, 12 घंटे के अंदर दुरुस्त करा दी गई टूटी मैन लाईन
कटनी। तेज आंधी तूफान में एक विद्युत पोल से दूसरे विद्युत पोल तक जाने वाली मेन लाइन बीच से जलकर टूट जाने के कारण लगभग 10 परिवारों के लोग लगभग एक वर्ष से बिजली की समस्या से हलकान परेशान थे। सैकड़ों शिकायतों के बाद भी क्षतिग्रस्त विधुत तार को बदला नहीं जा सका था। चंडिका नगर क्षेत्र में व्याप्त इस समस्या को लेकर गत 7 जून को पीड़ितों ने विद्युत विभाग कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्यवाही के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद से गुहार लगाई थी। खबर प्रकाश में आते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त विधुत लाईन बदलने के निर्देश जारी कर दिए। कलेक्टर के निर्देश के तुरंत बाद ही देर रात विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन रात अधिक होने के कारण सुधार कार्य नहीं किया जा सका। 8 जून की सुबह विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पूरी क्षतिग्रस्त विधुत लाईन को बदलकर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति शुरू कराई। कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्थानीय लोगों को हो रही पीड़ा को समझते हुए तत्काल कार्यवाही कर क्षतिग्रस्त विधुत लाईन को बदलवा कर स्थानीय लोगों को समस्या से निजात दिला दी। समस्या से निजात दिलाने पर क्षेत्रीय लोगों ने कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रति आभार प्रकट किया।