हाईटेंशन तार से चपेट मे आई बारातियों की बस, एक किशोरी की घटना स्थल पर मौत, अन्य बाराती घायल

0

हाईटेंशन तार से चपेट मे आई बारातियों की बस, एक किशोरी की घटना स्थल पर मौत, अन्य बाराती घायल

कटनी। बहोरीबंद तहसील क्षेत्र के बाकल समीपस्थ ग्राम खुर्सी मझगवां में विदा के बाद बारातियों से भरी बस जैसे ही गांव के बाहर पहुंची हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। बस के ऊपर रखें अलमारी, कूलर जैसे ही हाईटेंशन तार के संपर्क में आ्ए वैसे ही बस में करंट दौड़ गया। इस दौरान बारातियों में बस से उतरने के लिए अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच एक 14 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में 3 बाराती घायल हुए हैं। घटना के संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार साहू परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब बुधवार 7 मई को अनुराग साहू की बरात 8 किलोमीटर दूर सकरवारा इमलिया मे एक साहू परिवार के यहां गई थी। जहां रात्रि में शादी उपरांत शुक्रवार की सुबह 7 बजे बाराती बस से वापस हो रहे थे। गांव के बाहर ही बारात कि बस जगदम्बा गुप्ता बस क्रमांक एमपी-13, पी- 0451 हाईटेंशन 11 केवी लाइन से जा टकराई। बस में करंट दौड़ते ही बारातियों में भगदड़ मच गई। बाराती आनन-फानन में घबराकर बस से भागे। उसी दौरान 14 वर्षीय रूबी पिता रमेश साहू रीठी निवासी जो अपनी मौसी के यहां शादी में आई थी बस से उतरते समय करेंट की चपेट मे आ गई और घटना स्थल पर ही किशोरी की मौत हो गई । वही पुलिस के अनुसार बस में बैठे नारायण यादव पिता धनीराम यादव 24 वर्ष निवासी खुर्सी मझगवां और सोनू साहू पिता रामबगस साहू 25 वर्ष निवासी खुर्सी मझगवां झुलस गए।
घायलों को तत्काल बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहॉ से उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद कटनी जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ पर सभी का उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed