दिगम्बर जैन समाज का प्रथम बार उपनयन संस्कार एवं ऐतिहासिक भव्य पिछि परिवर्तन का कार्यक्रम दिगम्बर जैन बोडिंग में सम्पन्न, सन्त शिरोमणि आचार्य श्री विधासागर जी महाराज द्धारा आचार्य श्री कुलरत्न भूषण जी महाराज को प्रदत पिच्छिका परिवर्तन का किया कार्यक्रम
दिगम्बर जैन समाज का प्रथम बार उपनयन संस्कार एवं ऐतिहासिक भव्य पिछि परिवर्तन का कार्यक्रम दिगम्बर जैन बोडिंग में सम्पन्न, सन्त शिरोमणि आचार्य श्री विधासागर जी महाराज द्धारा आचार्य श्री कुलरत्न भूषण जी महाराज को प्रदत पिच्छिका परिवर्तन का किया कार्यक्रम
कटनी ॥ दिगम्बर जैन समाज कटनी के इतिहास में प्रथम बार उपनयन संस्कार एवं ऐतिहासिक भव्य पिछि परिवर्तन का कार्यक्रम दिगम्बर जैन बोडिंग में सम्पन्न हुआ।प्रथम चक्रवती सम्राट भारत के जिनकुल नायक प्रथम तीर्थेश आदिनाथ ऋषभ देव द्धारा प्रतिपादित उपनयन मुंडन संस्कार की अक्षुण्य परम्परा को आचार्य भगवन 108 श्री कुलरत्न भूषण जी महाराज के कर कमलों से दिगम्बर जैन समाज के विधवत शास्त्री पंडित शैलेन्द्र जैन,राकेश जैन कक्का, विकास जैन,शरत जैन सहित सहित 99 सधर्मी जनो के मस्तिक में मुल स्वस्तिक की रचना कर बीजाक्षर मन्त्रो से संस्कारो का आरोपड़ किया। साथ मे 75 बालिकाओं सहित लगभग 250 जैन समाज के पर पुष्प छिरपन किया एवं जैन धर्म के कुलाचार्य व्रतों का संकल्प दिलाया।
तदुपरांत कटनी नगर में आचार्य भगवन सन्त शिरोमणि आचार्य श्री विधासागर जी महाराज द्धारा आचार्य श्री कुलरत्न भूषण जी महाराज को प्रदत पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आचार्य भगवान द्धारा दिए गए संस्कारो की बेला में ऐसा लग रहा था जैसे स्वयम महावीर आकर भक्त जनों के कल्याण हेतू दीक्षा दे रहे हो।कटनी दिगम्बर जैन समाज के समस्त श्रावक,श्राविकाओं द्दारा आचार्य भगवन को नवीन पिच्छिका भेंट की गई।एवं पुरानी पिच्छिका प्राप्त करने का सौभाग्य आर्चाय श्री विधासागर महाराज के ग्रहस्त जीवन के बड़े भाई और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाई श्री महावीर जी अष्ठगे कर्नाटक को प्राप्त हुआ।श्री महावीर जी अष्ठगे ने बताया कि ये अति अनमोल दो आचार्य श्री द्धारा इस पिच्छिका का सर्व जीव कल्याण हेतू उपयोग किया गया है।अतः दक्षिण भारत मे 2000 हजार वर्ष पूर्व अति प्रचीन तीर्थ भद्रगिरि क्षेत्र को सर्वजन दर्शनार्थ सुरक्षित रखा।कार्यक्रम के अतिथि चंद्रकांत भोजे पटिल्य एवं अनिल चौगले थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मचारणी रुचि ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात अतिथि भोज के आराधना,राकेश जैन कक्का,आदित्य जैन,पूर्वी जैन द्धारा जैन धर्मशाला में कराया गया। कार्यक्रम में पूजन द्रव्य व सामग्री की व्यवस्था बंगला जैन मंदिर महिला समिति द्धारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्तिथ जनो में दिगम्बर जैन महापंचायत महामंत्री प्रमोद जैन,मगन जैन,रज्जन जैन,कोमल चन्द्र जैन,संजय जैन,अमित जैन रोशनी जैन,विनीता जैन,आदि जैन समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ थे।