जंगल में नर चीतल का शिकार करने के बाद मांस, चमड़े और सींग की तस्करी करने वाले पांच शिकारीयों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा

जंगल में नर चीतल का शिकार करने के बाद मांस, चमड़े और सींग की तस्करी करने वाले पांच शिकारीयों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
कटनी।। जिले के वन परिक्षेत्र पहरुआ के जंगल
के घघरी खुर्द एवं मंटोला ग्राम के पास लगे जंगल में चीतल का शिकार करते हुए पांच शिकारियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पांच शिकारी चीतल का शिकार करके अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी वन विभाग की टीम ने उन्हें रास्ते में ही धरदबोचा । वन विभाग की टीम ने मौके से शिकारियों सें चीतल का मांस ,खाल एवं मोटरसाइकिल जप्त की है। शिकारियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। जहां उनसे पूछताछ जारी है।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक (1) केश कुमार पिता दयाराम चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मंटोला थाना “कुठला जिला कटनी।(2) डोलन पिता सुद्ध चौधरी उम्र 21 वर्ष ग्राम नुनागर थाना शाहनगर जिला पन्ना। (3) किशन चौधरी पिता बुद्धा चौधरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम नूनगर थाना शाहनगर जिला फना। (4) अच्छे लाल पिता शम्भू प्रसाद चौधरी उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम मंटोला थाना कुठला जिला कटनी। (5) रामकिशोर पिता दयाराम चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मंटोला थाना कुठला जिला कटनी ने 5 फरवरी को आरएफ 80 गुगल्ला जंगल बीट पहरुआ खरखरी कटनी में एक न चीतल का शिकार किया। चीतल का शिकार करने के बाद उक्त आरोपी चीतल के मांस को एक पॉलिथीन में छुपा कर बैग में रखकर जा रहे थे। इसी दौरान घेराबंदी करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास सें नर चीतल का मांस लगभग 10 से 11 कि०ग्रा० पोलिथिन में छिपाकर कर बैग में रखा हुआ,नर चीतल के दो नग सींग,02 नग नर चीतल के पैर के खुर,02 नग कुल्हाड़ी लकड़ी के बेट सहित एवं 3 टुकड़ा चीतल चमड़ा जब्त किया गया। प्रकरण की जांच जारी है।