फॉरेस्ट SDO के बिगड़े बोल, शिकायतकर्ता को दी उखाड़ लेने की धमकी #ऑडियो वायरल

0

(अनिल तिवारी की रिपोर्ट)

शहडोल । संभाग अंतर्गत उमरिया जिले के बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है , बीते दिनों ही यहां कुछ चीतलों को सरकारी वाहन में भरकर ले जाने का मामला सामने आया था, वही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शहडोल जिले के जयसिंहनगर अंतर्गत मसीरा निवासी शिकायतकर्ता के द्वारा cm help lain में की गई शिकायत के मामले में एसडीओ फॉरेस्ट ने उसे जम कर लताड़ा।

यही नहीं SDO ने शिकायतकर्ता को फोन लगाकर देख लेने की धमकी दी और उखाड़ लेने तक की बातें कह दी, एसडीओ अपने पद की कुर्सी के रोब में यह तक भूल गए की वह खुद एक लोक सेवक है और शिकायतकर्ता जिसने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के द्वारा प्रारंभ की गई हेल्पलाइन योजना में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, SDO उसका निराकरण करने की जगह ग्राम पंचायत पोस्ट मसीरा, तहसील जयसिंहनगर में रहने वाले अजय कुमार यादव की शिकायत पर उसे धमकाने लगे।

एसडीओ दिलीप मराठा जो बांधवगढ़ अंतर्गत ताला में सहायक संचालक पर्यटन के पद पर पदस्थ है, उन्होंने अपने पद की गरिमा को तार तार करते हुए कानून की धाराओं का भी उल्लंघन कर दिया है।

दरअसल शिकायतकर्ता अजय ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में विभाग के द्वारा की गए एक कारनामे की शिकायत की थी,जिस मामले की जांच एसडीओ मराठा कर रहे थे, खुद के द्वारा किए गए गड़बड़ झाले का खुलासा होते देख मराठा शिकायतकर्ता पर ही पिल पड़े।

ये है चर्चा के अंश

हेलो कौन अजय बोल रहे हैं ( SDO)

हां बोल रहा हूं…(शिकायतकर्ता)

यार एक दिन तुम ताला आओ ना
एसडीओ फॉरेस्ट बोल रहा हूं तुम तुमने शिकायत की ना, इस पर चर्चा करनी है आपसे आओ ना आपसे चर्चा करना चाह रहे हैं।

नमस्ते सर हां, मैंने शिकायत की है

हां इसी प्रकरण में आओ ना …उसी में चर्चा करनी है आपसे आ जाओ…. किस दिन आ रहे हो .??

कौन है..!! सर समझ नहीं पाया..??

एसडीओ बोल रहा हूं फॉरेस्ट एसडीओ….

तो ऑफिस में मुलाकात होगी कि सर …

ऑफिस नहीं ….जहां कहे वही मिल जाऊंगा… मैं तो वहां भी आ सकता हूं

वैसे सर निवेदन था आपसे… आप एक बार यहां आकर सर

मैं नौकर नहीं हूं

नौकर की बात नहीं सर

आपको आना है आ जाइए
वैसे सीएम हेल्पलाइन बहुत लग रहे हो क्यों…??? आदमी यहां पैदा हुआ है उसकी यहां पर खेती है, तुमको बहुत कम हेल्पलाइन लगाने का शौक चर्राया है

आ जा यहां फिर मैं तेरे को समझता हूं क्या-क्या रिकॉर्ड है

सुनिए सर …

हां …तू सोच रहा है सीसीएफ को रिपोर्ट कर दिया…… कमिश्नर को रिपोर्ट कर दिया……. तो बहुत शहंशाह हो गया ह

सुनिए तो सर
आप कैसे बात कर रहे हैं… यह बात करने का कोई तरीका नहीं है

तरीका तू रहने दे…. अपने पास एक बार यहां आ….सीखता हूं तेरे को तरीका ……यहां आ जा बस…..
मैंने अवार्ड दे दिया है तेरे से जो बने उखाड़ लेना….. समझ गया

(SDO फोन काट देते हैं……)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed