पूर्वमंत्री विगढ विधायक संजय पाठक सहित मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जयसवाल ने कोरोना की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए इस महामारी से लड़ने में अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करनें लिया दृढ संकल्प
पूर्वमंत्री विगढ विधायक संजय पाठक सहित मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जयसवाल ने कोरोना की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए इस महामारी से लड़ने में अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करनें लिया दृढ संकल्प
मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर निजी व्यय पर कटनी/जबलपुर में भी अस्थायी कोविड सेंटर तथा साढे 3 करोड से पिता जी पं सत्येन्द्र पाठक जी के नाम कटनी में बनवायेगे अस्पताल भवन
कटनी।। पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रेषित पत्र में कहा है कि कोरोना की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ साथ समाज का भी कर्तव्य बनता है कि इस महामारी से लड़ने में अपना सहयोग प्रदान करें ।। एक विधायक एवं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं अपने स्वयं पारिवारिक एवं पैतृक संसाधनों से हमारे संस्थान सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी के दो बड़े हॉस्टल भवनों में 300 बिस्तरों का अस्थाई कोविड-19 वार्ड शासन को देना चाहता हूं।। जिसमें रहना रुकना खाना बिजली पानी बिस्तर सभी व्यवस्थाएं मेरी तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी।। इसी तरह से परम पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री जी दद्दा जी की प्रेरणा से संचालित श्री कृष्णधाम वृद्ध आश्रम कटनी का व्यवस्थापक सदस्य होने के नाते वृद्ध आश्रम में 100 बिस्तरों के अस्थाई कोविड-19 वार्ड उपचार हेतु देना चाहता हूं साथ-साथ जबलपुर में निर्मित दद्दा परिसर में 300 बिस्तरों का अस्थाई कोविड-19 वार्ड में रहना रुकना खाना बिजली पानी बिस्तर सभी व्यवस्थाओं के साथ शासन को देने हेतु इच्छुक हूं।। कटनी में 70 से 80 वर्षों पुराने जर्जर भवन के स्थान पर 3:50 करोड़ की लागत से पूज्य पिताजी पंडित सत्येंद्र पाठक जी के नाम से सर्व सुविधा युक्त नवीन भवन डायलिसिस सेंटर बर्न वार्ड प्राइवेट वार्ड सहित निर्मित कराकर समर्पित करना चाहता हूं जिसका प्रस्ताव अनुमति हेतु शासन स्तर पर लंबित है।। जिले के लोकप्रिय विधायक श्री संजय पाठक जी ने आपदा के समय जिला ही नहीं अपितु जबलपुर जिले को भी सहयोग कर व्यवस्था का संकल्प लिया।।
सुरक्षित और समुचित सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित करने जिला कलेक्टर कटनी को पत्र लिखें है इन चार पत्रों में ये प्रमुख बाते है !
(1) कोरोना के उपचार में उपयोगी आवश्यक सामग्री,आक्सीजन एवं अन्य दवायें प्रदान करने का प्रस्ताव
(2) परम पूज्य गुरुदेव पं देवप्रभाकर जी शास्त्री (दद्दाजी) की प्रेरणा से निर्मित श्रीकृष्ण वृद्धा आश्रम को covid-19 कोरोना के अस्थाई उपचार केंद्र बनाए जाने हेतु प्रस्ताव भेजा है
(3)अपने पारिवारिक संस्थान सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी में 300 बिस्तर का अस्थाई covid-19 उपचार केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा
(4)अपने पूज्य पिताजी स्व.पं सत्येन्द्र पाठक जी की पुण्य स्मृति में जिला चिकित्सालय परिसर कटनी में सर्वसुविधायुक्त नवीन भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र /बरही हेतु सर्वसुविधायुक्त भवन मेरी ओर से निर्मित कराये जाने हेतु जिला कलेक्टर को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा है
विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के मानवसेवा के लिये किये जा रहे सार्थक सदप्रयासों से कोरोना महामारी से आमजनों को उपचार में राहत मिलेगी।।
कटनी जिले में बढ़ रहे कोविड 19 के मरीजों की संख्या को सरकारी अस्पतालों में बिस्तर तक नहीं मिल पाने से प्रशासन की हो रही परेशानी कों आखिरकार छेत्र कें स्थानीय विधायकों नें दृढ़ संकल्प के साथ आगे आकर जिले में बढ़ रही कुछ कमियों के कारण बढ़ रही परेशानियों पर काबू पाने का काम किया ! मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जयसवाल द्वारा रेमडेसिवीर इंजेक्शन के मूल्य के अंतर की राशि 1,70,000/- रुपये नगद तौर पर स्वयं से सिविल सर्जन कटनी को दी गई ! मुड़वारा विधायक सन्दीप जायसवाल ने कोरोना ईलाज के लिए अहम माने जा रहे रेमडिसिवर इंजेक्शन की हो रही किल्लत को दूर करने के एक लाख सत्तर हजार रुपये नगद सिविल सर्जन को दिए जाने की जानकारी सार्वजनिक की है विधायकों द्वारा की गई पहल से प्रशासन को कुछ हद तक कोविड 19 के मरीजों को सहूलियत देने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । साथ ही स्वयं से अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में कराई गई हैं,
जिला चिकित्सालय कटनी में उपचाररत मरीजों को लगने वाले इंजेक्शनों के मूल्य के अंतर की राशि भी विधायक संदीप श्री प्रसाद जयसवाल द्वारा ही वहन की जायेंगी! कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में एक और 100 सीटर केविड केयर सेन्टर दिव्यांचल मैरिज गार्डन में प्रारंभ किया गया है। जिसका निरीक्षण विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर ने किया। साथ ही सुव्यस्थित तौर पर व्यवस्थायें मुहैया कराने के निर्देश संबंधितों को दिये हैं। साथ ही विधायक जायसवाल ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को बेहतर रखने की बात भी कही। उन्होने कहा कि यहां दाखिल होने वाले को कोई तकलीफ ना हो, यह भी सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद रहे। इसके साथ ही दो अन्य हॉस्पिटल्स को भी कोविड हॉस्पिटल के रुप में कार्य करने के लिये अधिकृत किया गया है। इसकी जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 प्रदीप मुढि़या ने बताया कि महालक्ष्मी अस्पताल और जीजी नर्सिंग होम को कोविड अस्पताल के रुप में अधिकृत किया गया है। महालक्ष्मी अस्पताल में 15 बैड और जीजी नर्सिंग होम में 10 बैड की व्यवस्था कोविड मरीजों के लिये की गई है।इसके साथ ही अंजुमन इस्लामिया स्कूल एवं नगर निगम कम्युनिटी हॉल में भी 100 बिस्तरों वाला सर्व सुविधायुक्त कोविड-19 केयर सेंटर
निर्मित किया जाएगा जिससे मरीजों के इलाज में किसी तरीके की परेशानी ना हो! वहीं बहोरीबंद विधायक प्रणब प्रभात पांडे ने भी इस संक्रमण काल में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए हर संभव सहयोग देने की बात कही है !