प्रशिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

शहडोल। मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन के तहत राज्य स्तर पर होटल गौरव और रौनक प्लाजा में शहडोल जिले के स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति और फेस सोसायटी एवं जिला एनएचएम से डीसीएम रामगोपाल गुप्ता सभी विकास खण्ड के बीसीएम जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक और एमजीसीए साथियों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन एकजुट संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. शैलेष साकल्ले उप संचालक पी.एल.ए. द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम को प्रभावी और बेहतर रूप से संचालित करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में संस्था एकजुट से उपस्थित प्रशिक्षक विकास कुमार, पूनम और प्रियंका बैनर्जी द्वारा 4 दिनों तक, 6 माह से 24 माह के बच्चों के पोषण एवं विकास, बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के आवश्यक व्यवहार, परिवार नियोजन की जरूरत एवं संसाधनों की उपलब्धता के साथ-साथ स्वास्थ्य के अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था एकजुट मध्यप्रदेश की टीम लीडर श्रीमती भावना नागर और राज्य कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप दीक्षित द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षको का उत्साहवर्धन किया गया तथा बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।