सरकारी कार्यालयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर की लाखों रुपये की धोखाधड़ी 2023 में दर्ज छह गंभीर प्रकरणों में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

0

सरकारी कार्यालयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर की लाखों रुपये की धोखाधड़ी
2023 में दर्ज छह गंभीर प्रकरणों में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। थाना माधव नगर में अलग-अलग शिकायतों के आधार पर सरकारी कार्यालयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में वर्ष 2023 में अपराध क्रमांक 119/23, 146/23, 319/23, 322/23, 351/23 और 431/23 कुल 06 अपराध दर्ज किए गए थे। इन मामलों के तहत शिकायत में यह बताया गया था कि विभिन्न सरकारी विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उपादान और अवकाश नकदीकरण की राशि को आधार बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए गए। इन दस्तावेजों के माध्यम से फर्जी तरीके से अपने परिचितों के खातों में 93,94,429 की राशि ट्रांसफर कर दिया गया। प्रकरण में धारा 409 (विश्वासघात), 467 (कूटरचना), 468 (धोखाधड़ी के लिए कूटरचना), 471 (कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग), 34 (सामूहिक अपराध) भारतीय दंड संहिता एवं 66(सी) आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी धीरज सिंह, रवि कुमार सिंह और गुलाब नबी मंसूरी ने उक्त राशि को फर्जी तरीके से निकालने में भूमिका निभाई थी। इन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन प्रकरण का आरोपी प्रमोद कुमार अहिरवार पिता का नाम स्वर्गीय बेताली अहिरवार आयु 43 वर्ष पता बोधराज कंपाउंड, थाना सीकरी बाजार, जिला झांसी लंबे समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी जगह बदल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक मामले में 5 हजार रुपए की घोषणा की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन से मुखबिर एवं तकनीकी सहायता से आरोपी प्रमोद कुमार अहिरवार पिता का नाम स्वर्गीय बेताली अहिरवार आयु 43 वर्ष पता बोधराज कंपाउंड, थाना सीकरी बाजार, जिला झांसी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने कार्य योजना बनाते हुए अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी के निवास स्थान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में होना पाया। तत्काल ही विशेष पुलिस टीम को तैयार कर झांसी रवाना किया गया,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा 2023 में दर्ज छह गंभीर प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपी प्रमोद कुमार अहिरवार को झांसी उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया है। आरोपी को थाना माधवनगर लाकर पूछताछ की गई एवं संबंधित अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त कर गहन पूछताछ एवं जानकारी एकत्रित की जा रही है ।
आरोपी की गिरफ्तारी में अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, आरक्षक सत्येंद्र – साइबर सेल कटनी विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *