बाल दिवस पर पुलिस लाइन ग्राउंड में बच्चों का मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह
बाल दिवस पर पुलिस लाइन ग्राउंड में बच्चों का मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह

कटनी। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मनाए जाने वाले बाल दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन आसरा बाल गृह द्वारा आशा किरण एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में वार्ड की पार्षद एवं पूर्व महापौर श्रीमती राजकुमारी जैन, रघुनाथगंज के पार्षद मिथलेश जैन, नगर निरीक्षक एवं कंट्रोल रूम प्रभारी अनूप सिंह, आशा किरण की अधीक्षिका, आसरा बाल गृह के संचालक राजेंद्र कुमार झा सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पार्षद श्रीमती राजकुमारी जैन ने बच्चों को क्रिकेट किट भेंट की, जिससे बच्चों का जोश और बढ़ गया। मैच के दौरान बच्चों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया और बाल दिवस की खुशियों को खेल के माध्यम से जीवंत किया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से नियमित रूप से किए जाते रहेंगे।