फेसबुक के माध्यम से हुई दोस्ती फिर शादी करने का झांसा देकर दो साल तक किया दैहिक शोषण, आरोपी को पुलिस ने मऊगंज से किया गिरफ्तार

फेसबुक के माध्यम से हुई दोस्ती फिर शादी करने का झांसा देकर दो साल तक किया दैहिक शोषण, आरोपी को पुलिस ने मऊगंज से किया गिरफ्तार
कटनी।। थाना कुठला में पंजीबद्ध धारा 69 बीएनएस के अपराध में आरोपी सत्यनारायण शर्मा पिता रघुवीर शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भरेवा थाना इंदवार जिला उमरिया बलात्कार के आरोप में फरार था जिसे कुठला पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फेसबुक के माध्यम से मार्च 2023 में सत्यनारायण शर्मा के सम्पर्क में आई जिसके बाद वह सत्यानारायण ने उसे शादी करने का झासा देकर करीब दो साल तक उसके साथ दैहिक शोषण किया। आरोपी शादी करने की बात की साफ मुकर गया तत्पश्चात पीडिता ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया ।
पुरे प्रकरण की जांच उपरांत आरोपी की पतासाजी की गईं आरोपी मऊगंज में था जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से समक्ष पेश किया गया जहाँ से आरोपी जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का दूसरा कृत्य है आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी उमरिया जिला में इसी प्रकार का अपराध पंजीबद्ध किया गया है जो वर्तमान में माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी को पकड़ने मे थाना कुठला प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक मेघा मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।