katni Spa Center Raid: स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड; पुलिस ने 4 लड़कियों और 1 लड़के को पकड़ा, 2 जगह एक साथ कार्रवाई, बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद

0

katni Spa Center Raid: स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड; पुलिस ने 4 लड़कियों और 1 लड़के को पकड़ा, 2 जगह एक साथ कार्रवाई, बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद


कटनी।।DSP आजाक प्रभात शुक्ला एवं महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। शहर के 2 स्पा सेंटरों पर DSP आजाक एवं झिझरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत एवं महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर के नेतृत्व मे पुलिस की टीम ने दबिश दी। इस दौरान 5 लोगों मिले। पुलिस के इस एक्शन के खौफ से शहर के अधिकांश स्पा सेंटर सकते मे आ गए हैं। पुलिस की टीम बरगवां स्थित रॉयल स्पा से एक लड़की को जबकि K8 से तीन लड़कियों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश के बाद यह पुलिस टीम रंगनाथ थाना अंतर्गत बरगवां के स्थित रॉयल स्पा एवं K8 स्पा सेंटरों में छापामार कार्रवाई के लिए निकली थी। स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई की भनक लगते ही कई स्पा सेंटर वाले शटर गिराकर भाग गए। DSP आजक प्रभात शुक्ला एवं महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने जानकारी मे बताया कि बरगवां इलाके के उक्त दोनों स्पा सेंटर में लंबे समय से मसाज पार्लर एवं स्पा सेंटर संचालित हो रहा था. पुलिस को यहां स्पा सेंटर के आड़ में अनैतिक कार्य जाने की सूचना मिली थी. ऐसे में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शक के चलते महिला थाना पुलिस और झिझरी चौकी प्रभारी और टीम ने संयुक्तरूप से छापेमार कार्रवाई की। कार्यवाही के दौरान रॉयल स्पा सेंटर का मैनेजर मौका देखकर भाग खड़ा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed