GST Raids in KATNI:-मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट में GST टीम की रेड, टैक्स चोरी के संदेह में कटनी और जबलपुर की टीम ने की कार्यवाही

0

GST Raids in KATNI:-मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट में GST टीम की रेड, टैक्स चोरी के संदेह में कटनी और जबलपुर की टीम ने की कार्यवाही
कटनी।। मध्य प्रदेश के कटनी में गुरवार को GST टीम ने रेड मारी. टीम को व्यापारी द्वारा बड़े टैक्स चोरी को लेकर संदेह है. GST की टीम एक्शन मोड में नजर आई. टैक्स चोरी के संदेह पर टीम ने मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट के दफ्तर की तलाशी ली. इस दौरान कई सारे दस्तावेज खंगाले गए और सभी प्रकार के खातों का हिसाब भी चेक किया गया.जांच के दौरान जीएसटी विभाग ने एक गाड़ी को जब्त कर कुठला थाने में खड़ा कराया है। ऐसा बताया जा रहा है कि गाडिय़ों को खुलवाकर उसमे लोड सामान की जांच की जाएगी, जिससे यह पता लगेगा कि गाडिय़ों में लोड माल का जीएसटी जमा किया गया है या नहीं।
वही रेड से शहर में कई व्यापारियों के हलक सूख गए। सम्पूर्ण कार्यवाही जीएसटी चोरी की आशंका पर विभाग ने की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग को अंदेशा है कि व्यवसायी द्वारा टैक्स चोरी की जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चाका के पास स्थित मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट में पिछले काफी समय से बिना बिल के माल आने की शिकायतें जीएसटी विभाग तक पहुंच रही थी। शिकायत मिलने के बाद कटनी और जबलपुर के अधिकारियों नेे चाका के पास स्थित मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट में छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। GST विभाग के अधिकारियों ने मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट के ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 0938 को जब्त कर लिया है और कुठला थाने में वाहन को खड़ा कराते हुए मामले की जांच की जा रही है। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि जीएसटी विभाग नेे छापे की कार्रवाई की है और थाने में वाहन को खड़ा कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed