पीएम आवास में सेंधमारी कर चोरी करने वाला आरोपी गैती फावड़े के साथ पकड़ाया……एक और चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएम आवास में सेंधमारी कर चोरी करने वाला आरोपी गैती फावड़े के साथ पकड़ाया……एक और चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अजयारविंद नामदेव
शहडोल । शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में हो रहे चोरियों के दो अलग अलग मामले में आरोपी को अमलाई पुलिस ने पकड़ा है, जिनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है। पकड़ा गया शातिर चोर अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक बेवस महिला के पीएम आवास में सेंधमारी कर चोरी किया था, पुलिस ने आरोपी चोर के पास से चोरी का कुछ माल बाद कर गैती फावड़ा जप्त कर गिरफ्तार कर लिया है।
अमलाई थाना क्षेत्र के अमराडंडी के पास रहने वाली एक बेवस महिला जानकी सिंह के पीएम आवास में बीते दिन सेंधमारी कर पड़ोस में रहने वाले शातिर चोर सुनील सिंह गोंड ने घर में रखी सामग्री नगदी चोरी कर फरार हो गया था, पीड़ित महिला की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने इस शातिर चोर को पकड़ा जिसके पास से चोरी का कुछ सामान जप्त कर चोरी में इस्तेमाल किए गए गैती फावड़ा जप्त कर गिरफ्तार कर लिया है। वही अमलाई पुलिस ने एक और चोर पंकज सिंह को गिरफ्तार किया है ,जो घर में घुस कर मोबाइल और जेसीबी के पार्ट्स की चोरी कर कबाड़ियों को बेच दिया था ,जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
वही इस पूरे मामले में जे अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगह चोरी हुई थी ,जिसकी रिपोर्ट पर से दो चोरों को पकड़ कर कार्यवाही की गई है , पकड़े गए चोर के पास से चोरी का माल बरामद किया गया है, चोरी में उपयोग करने वाला गैती और रॉड भी बाद कर कार्यवाही की गई है।