रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा मनाया गया गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती
अनूपपुर | 2 अक्टूबर गांधी शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर मंडल बिलासपुर द्वारा भारत स्वच्छ अभियान के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आंवला पार्क अनूपपुर में सफाई श्रमदान अभियान कार्यक्रम किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया कि विगत 17 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक भारतीय रेल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा जनजागरण अभियान के अंतर्गत आज का यह सफाई श्रमदान कार्यक्रम किया जा रहा है , आज के इस कार्यक्रम के साथ ही बिलासपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार के आह्वान पर रेलवे मजदूर कांग्रेस ने सम्पूर्ण रेल कर्मचारी परिवार कोविड वैक्सीन लगाओ जन जागरण अभियान की शुरुआत की , बिलासपुर मंडल के 18 हजार रेल कर्मचारी एवं 42 हजार रेल कर्मचारी परिवार को संपूर्ण वैक्सीन लगाने का संकल्प लिया गया जिसके लिए रेलवे मजदूर कांग्रेस पूरे बिलासपुर रेल मंडल में जनजागरण अभियान कार्यक्रम करेंगी
कार्यक्रम में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर एवं कोयलाचंल प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर आर एस मोहंती , आई ओ डब्ल्यू अरविंद कुमार , पीडब्ल्यूआई अमृत लाल , सी एच आई धर्मवीर सिंह , रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक राय , सचिव रामदास राठौर , कोषाध्यक्ष जयंतो दासगुप्ता , सहायक सचिव सदाशिव पाण्डेय , एस संजीव राव , एस टी एसी एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रमोद गौर , सचिव विजय पनिका अन्य साथी संतोष कुमार मिश्रा शंकर राव थान सिंह , रमेश कोल , संतोष जगदीश राठौर पूरन सिंह राठौर मोहन राठौर राज कुमार पोर्ते उमेश कोरी रज्जु अजय चौधरी आदि उपस्थित रहे