नगर निगम कार्यालय में गणेश पूजन, महापौर ने नगर की सुख-समृद्धि की कामना

0

नगर निगम कार्यालय में गणेश पूजन, महापौर ने नगर की सुख-समृद्धि की कामना
कटनी। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगर निगम कार्यालय में श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान श्री गणेश का पूजन-अर्चन किया गया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश के चरणों में नमन कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना की। पूजन कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक भी विशेष रूप से मौजूद रहे। महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता हैं। उनके पूजन से कार्यों में सफलता मिलती है और नगर में खुशहाली का वातावरण बनता है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि गणेशोत्सव को उत्साह, श्रद्धा और स्वच्छता के साथ मनाएं तथा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं की स्थापना करें। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, जयनारायण निषाद, गोविंद चावला, सुरेंद्र गुप्ता सहित कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री अश्वनी पांडे, कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल, आलोक तिवारी सहित निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर नगर की शांति, प्रगति और विकास की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed