पेट्रोलिंग के दौरान गांजा तस्करी करने वाला गिरफ्तार ,3 किलो 590 ग्राम मादक पदार्थ बरामद
पेट्रोलिंग के दौरान गांजा तस्करी करने वाला गिरफ्तार
,3 किलो 590 ग्राम मादक पदार्थ बरामद
कटनी।। पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक आरोपी को 3.590 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। माधव नगर पुलिस नियमित गस्त पेट्रोलिंग करते हुए संजय नगर ए.सी.सी. रोड स्थित शंकर मंदिर के पास पूरन लाल बर्मन उम्र 51 वर्ष निवासी अमीरगंज को 3 किलो 590 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 65,000 बताई गई है। आरोपी पूरन लाल बर्मन के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान पूरन लाल बर्मन को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 3 किलो 590 किग्रा गांजा बरामद किया गया। आरोपी ये गांजा कहां से लाया, इस संबंध में पूछताछ की गई है। जल्द गांजा बेचने वाले अन्य आरोपियों की भी पुलिस गिरफ़्तारी करेंगी आगे की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व ही थाना माधव नगर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ब्लैक स्कॉर्पियो वाहन से 5 किलो गांजा बरामद कर एक आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। इस अवैध मादक पदार्थों पर रोकने प्रयासरत में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल, प्रधान आरक्षक शोभनाथ शर्मा, आरक्षक मणि सिंह और महिला आरक्षक नीलम केशरवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।