ट्रक सें 45 किलों कीमती करीबन चार लाख पचास रूपये का गाजा बरामद 

0

ट्रक सें 45 किलों कीमती करीबन चार लाख पचास रूपये का गाजा बरामद 

कटनी ॥  दिनाक 16.04.21 को मुखबिर सूचना मिली की सिहोरा तरफ से एक ट्रक MH40BG9619 ढीमरखेडा की ओर आ रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा है , जो पुलिस अधीक्षक कटनी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ढीमरखेडा द्वारा टीम का गठन किया गया जिसमें उप.निरीक्षक विष्णुशंकर जायसवाल आर . 631 राजकुमार अहिरवा आर . 608 पंकज सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरी नीरज दुबे आर . प्रशात एंव आर , सतेन्द्र के हमराह स्टाफ के ग्राम पोड़ी रोड पहुचकर नाके बदी की गई जो सिहोरा तरफ से आ रहा ट्रक MH40BG9619 सिमरिया तरफ को भागा जिसे घेराबंदी कर पीछाकर सिमरिया ठिरी पुल के पास ट्रक को पकडा गया जो ट्रक चालक संतोष यादव पिता सरमन लाल यादव उम्र 50 साल निवासी सिधी कैम्प झिन्ना मोहल्ला हनुमानताल जलबपुर एक रवि पटेल पिता कल्लू पटेल उम्र 38 साल निवासी उर्दुआ बघेली थाना पनागर के कब्जे से 45 किलों कीमती करीबन चार लाख पचास रूपये का गाजा एवं 3000 / – नगद बरामद किया गया आरोपियों के कब्जे सें अवैध मादक पदार्थ मिलने पर उनके विरूद्ध थाना ढीमरखेडा में अपराध कमाक 106/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है उक्त टीम के द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से आरोपियों की गिरफतारी की गई है एव उनके कब्जे से 45 किलो ग्राम गाज एव 3000 / नगर्दी एवं ट्रक MH40BG9619 कुल मशरूका 2453000 / – का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है उपरोक्त गठित टीम की उल्लेखनिय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed