दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने शहडोल स्टेशन का किया निरीक्षण, जल्द मिलेगी लिफ्ट की सुविधा
शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, तरुण प्रकाश ने रिमझिम फुहार के बीच शहडोल रेलवे स्टेशन और विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने स्टेशन की यात्री सुविधाओं और संरक्षा मानकों का गहन जायजा लिया। महाप्रबंधक ने शहडोल के जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और आम जन से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना,महाप्रबंधक तरुण प्रकाश का ये दौरा कई मायनों में खास रहा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शहडोल स्टेशन का दौरा किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं और संरक्षा मानकों का जायजा लिया, साथ ही आमजन, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं,पत्रकारों के साथ बातचीत में महाप्रबंधक ने शहडोल रेलवे स्टेशन में लिफ्ट और रैम्प की कमी के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा शहडोल में लिफ्ट की प्लानिंग की जा चुकी है और जल्द ही यह सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, इसके अलावा, शहडोल-नागपुर ट्रेन की समय सारणी को लेकर भी सवाल उठाए गए, महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे धीमे कार्य पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इस परियोजना के तहत स्टेशन के नवीनीकरण का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, जिससे शहडोल स्टेशन को एक नया रूप मिलेगा और यात्री सुविधाओं में सुधार होगा,इस तरह से शहडोल रेलवे स्टेशन की यात्री सुविधाओं में सुधार की दिशा में महाप्रबंधक की पहल को लेकर स्थानीय जनता में उम्मीदें बढ़ी हैं।