पीएम आवास एवं सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराए- सीईओ जिला पंचायत

0

शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह ने गुरुवार को विकासखंड जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत कौआसरई में पंचायत सचिवों, जीआरएस, इंजीनियर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मेहताब सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित कर आवास में उच्च गुणवत्ता का मटेरियल लगवाना भी सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कुपोषित बच्चों के परिवारों को मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दि। उन्होंने बैठक में मनरेगा, एसबीएम, पंचायतों में विभिन्न करो जिसमे जलकर, स्वच्छता कर एवं संपत्ति कर की वसूली की समीक्षा करते हुए कहा की इस कार्य में किसी प्रकार की हीला-हवाली न करे तथा प्राथमिकता के साथ गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में साफ सफाई करवाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ओडीएफ) की विस्तार से समीक्षा करते हुए उपयंत्री, सचिव एवं जीआरएस को 07 दिवस के अंदर इस कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। बैठक में सचिव, इंजीनियर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed