गणेशोत्सव पर मिली सौगात : खुशियों का आशियाना का बरसों का इंतजार खत्म, 61 परिवारों का गृह प्रवेश, चाबियां पाकर झलकी खुशी

0

गणेशोत्सव पर मिली सौगात : खुशियों का आशियाना का बरसों का इंतजार खत्म, 61 परिवारों का गृह प्रवेश, चाबियां पाकर झलकी खुशी
कटनी।। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 61 हितग्राहियों को उनके सपनों का आशियाना मिल गया। नगर निगम द्वारा प्रेमनगर स्थित ए.एच.पी घटक के ईडब्ल्यूएस आवासों के आवंटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पात्र हितग्राहियों को उनके नए पक्के मकान की चाबियां सौंपकर गृह प्रवेश की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, मेयर इन काउंसिल सदस्यगण, पार्षदगण एवं अधिकारियों की मौजूदगी में उत्साहपूर्ण माहौल रहा। चाबियां मिलने के साथ ही हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। महापौर प्रीति सूरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीबों के पक्के घर का सपना साकार कर दिया है। पहले बारिश के दिनों में कच्चे मकानों में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें मजबूत छत नसीब हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति के विकास के लिए सतत कार्य कर रही हैं। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने इस योजना को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल बताया और कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पात्र प्रत्येक परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में हितग्राहियों द्वारा स्वयं अपने आवास की लॉटरी निकाली गई। क्रमवार लॉटरी पर्ची निकालने के बाद भवन का आवंटन कर महापौर एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें चाबी सौंपी। इस दौरान अनिल कुमार, अनीता अशोक चौहान, अरविंद राम सिया मिश्रा सहित अन्य लाभार्थियों को उनके भवन नंबर के अनुसार मकान सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed