हॉस्टल में पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर आवास पहुंची छात्राएं
(अनिल तिवारी)शहडोल । कलेक्टर आवास पहुंची हॉस्टल की छात्राएं, हॉस्टल में पानी की समस्या को लेकर छात्राएं पहुंची कलेक्ट बंगला, बंगले में कलेक्टर से छात्राएं मिलकर सुनाई आपबीती, हॉस्टल में पानी की समस्या से छात्राओं को होना पड़ रहा परेशान, पानी की समस्या को लेकर कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज छात्राएं पहुंची कलेक्टर बंगला, कलेक्टर ने छात्राओं की आपबीती सुन जांच के दिए आदेश, डीईओ को मामले की जांच के दिए आदेश, प्री मैट्रिक छात्रावास की छात्राएं पहुंची कलेक्टर बंगला।