जिला स्‍तरीय बाढ़ कन्‍ट्रोल रूम को दें जलभराव और बाढ़ की सूचना,सातों दिन चौबीसों घंटे कार्यरत हैं जिला कंट्रोल रूम

0

जिला स्‍तरीय बाढ़ कन्‍ट्रोल रूम को दें जलभराव और बाढ़ की सूचना,सातों दिन चौबीसों घंटे कार्यरत हैं जिला कंट्रोल रूम
कटनी।। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्‍तरीय बाढ़ कन्‍ट्रोल रूम 24 बाय 7 पहले से क्रियाशील है। आमजन से अपील की गई है की वे अतिवर्षा की वजह से जलभराव वाले गांवों,स्थानों और बढ़े जलस्तर वाले नदी -नालों और पुल -पुलियों की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07622-220071 पर अवश्य दें। ताकि समय पर राहत और बचाव कार्य हेतु टीम को भेजा जा सके। ये कंट्रोल रूम सप्ताह के सभी सातों दिन 24 घंटे कार्यरत हैं।बाढ से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना आदान-प्रदान एवं त्‍वरित जानकारी हेतु संपर्क नंबर 07622-220071 पर सूचित किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed