समाजसेवी महिला के द्वारा आंगनबाड़ी में क्रिसमस डे के अवसर पर बच्चों को गिफ्ट में बांटे कपड़े
अनूपपुर।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाजसेवी, संध्या वर्मा, जिला महिला कांग्रेस सेवादल अनूपपुर, आज कोतमा की कुछ आंगनवाड़ी में जाकर बच्चों को फल मीठा एवं गर्म कपड़े फैंसी कपड़े गिफ्ट किए यह सिर्फ और सिर्फ समाज सेवा के लिए है ना कि किसी वोट के लिए और ना ही दिखावे के लिए हर वर्ष निस्वार्थ आंगनबाड़ी एवं गरीबों के घर में जाकर उनका हालचाल जानते हैं उनके साथ कुछ ऐसे त्यौहार मिलकर मनाते हैं बीते माह दिवाली में भी संध्या वर्मा ने गरीब मजदूर के घरों में जाकर उनके बच्चों के साथ मिलकर पटाखे मिठाई बांटकर दिवाली मनाई जिसमें समाज के लिए एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है की हमारे पास कुछ सहयोग करने की क्षमता है तो हम उनका सहयोग करें और उनका मनोबल बढ़ाएं हैप्पी क्रिसमस डे हमारे अनूपपुर की सभी निवासी एवं हमारे भारत देश के सभी नागरिकों को बधाई दी है।
मिलती है आत्मीय खुशी…
मैं चाहती हूं की हमारे पहुंच के जितने भी मजदूर एवं गरीब के बच्चे हैं बेटी हैं हम अगर जितना उनका सहयोग कर सकें उतना हमें करना चाहिए क्योंकि उनकी खुशी को देखकर जो खुशी मिलती है वह खुशी कहीं नहीं मिलती।
संध्या वर्मा
महिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष