Good Job…..गाँजे की खेप के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

0

(अनिल साहू)
नौरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के आगमन से ही लगातार नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष अभियान चलाया गया था जिसके तहत पूर्व में भी नशे के कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी व बड़ी कार्यवाहियां की गई है जो अभी भी अनवरत् जारी है।

इसी कढ़ी में थाना नौरोजाबाद क्षेत्रान्तर्गत अपराधी शेख सिकन्दर उर्फ बाबू पिता मोहम्मद युसुफ उम्र 28 साल निवासी ग्राम कंचनपुर के द्वारा गांजा विक्रयd करने की सूचना पर नौरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा रंगे हाथ अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करते हुये शेख सिकन्दर उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 02 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती 20000.00 रूपये व एक विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 10000.00 रूपये कुल मशरूका कीमती 30000.00 रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना में अपराध क्रंण् 69/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है । विदित हो कि आरोपी के विरूद्ध पूर्व में थाना में 05 अपराध विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध है व आरोपी बाबू उर्फ शेख सिकन्दर के विरूद्ध थाना नौरोजाबाद से जिला बदर प्रकरण भी वर्ष 2019 में प्रस्तुत किया गया है जो वर्तमान में विचाराधीन न्यायालय है उपरोक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा व श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रेखा सिंह के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमान एसडीओपी महोदय पाली अरविन्द तिवारी के कुशल निर्देशन में की गई है । आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नौरोजाबाद राकेश उइके के निर्देश में विशेषतः थाना नौरोजाबाद से उनि0 शरद खम्परिया, उनि0 लता मेश्राम, प्रआर 97 पुरूषोत्तम गर्ग, प्रआर 64 उमेश सिंह, आर. 116 प्रमोद पटेल, आरण् 149 मोहित सिंह, चा.आर. 225 अंजनी तिवारी का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *